Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022: लुधियाना में दिवाली पर 24 घंटे हाेगी बिजली सप्लाई, ब्रेक डाउन से निपटने के लिए विशेष तैयारी

    By Rajiv Pal sharma Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 04:49 PM (IST)

    Ludhiana Diwali 2022 पंजाब के औद्याेगिक शहर लुधियाना में इस साल दिवाली पर काेई पावरकट नहीं लगेगा। इसकाे लेकर पावरकाम अधिकारियाें ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए बिजली निगम ने विशेष टीमाें का गठन किया है।

    Hero Image
    Diwali 2022: लुधियाना में दिवाली पर 24 घंटे हाेगी बिजली सप्लाई। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Diwali 2022: रोशनी का पर्व दीपावली सोमवार को है। इस दिन लुधियाना के लोगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति मिलती रहेगी। पंजाब के बिजली उपभाेक्ताओं काे इस बार दिवाली पर पावरकट से निजात मिलने काे लेकर पावरकाम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरकाम के डायरेक्टर (डिस्ट्रिब्यूशन) दलजीत इंद्रपाल सिंह गरेवाल ने अफसरों एवं कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली के दिन कोई भी पावरशट डाउन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा यदि किसी इलाके में कोई ब्रेक डाउन होता है तो उसका तुरंत ही निपटारा किया जाए। अधिकारियाें का कहना है कि पावरकट काे लेकर पब्लिक की काेई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

    पावरकाम ने टीमाें का किया गठन

    पावरकाम के एक्सियन (वेस्ट) रमन वशिष्ठ ने कहा है कि उपभोक्ताओं काे निर्विघ्न बिजली की आपूर्ति देने के लिए इंतजाम किए गए हैं। टीमों का गठन किया गया है, साथ ही यह कोशिश भी की जाएगी कि ब्रेक डाउन की सूरत में उसका समाधान तुरंत किया जाए। इसके अलावा विभिन्न इलाकों के जिम्मेदार अफसरों की भी ड्यूटी लगी है, ताकि बिजली की आपूर्ति की लगातार मानिटरिंग की जा सके। गाैरतलब है कि इस साल पंजाब में काेयले की कमी के चलते गर्मी में लाेगाें काे भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ा था।

    शहर में कई बार लगते हैं पावरकट

    गाैरतलब है कि शहर में आए दिन लगने वाले बिजली कटाें से लाेग बेहाल रहते है। इसके चलते पानी की सप्लाई भी बाधित हाे जाती है। हालांकि दिवाली पर पावरकाम ने बिजली कटाैती नहीं करने का फैसला लेकर लाेगाें काे बड़ी राहत दी है। इससे लाेग जश्न के साथ दिवाली मना सकेंगे। 

    यह भी पढ़ें-Diwali Weather in Punjab: दिवाली पर कैसा रहेगा पंजाब का माैसम, पढ़िये IMD का ताजा अलर्ट

    यह भी पढ़ें-Punjab Diwali Celebration: लुधियाना में दिवाली से पहले बाजार हुए गुलजार, दीये और कैंडल्स से जगमगाया शहर