Book Fair: किताबें पढ़ने के शाैक ने बनाया अफसर, लुधियाना रेंज IG परमार ने पुस्तकाें काे बताया सच्चा दोस्त
Book Fair किताबें मेरी अच्छी दोस्त व मार्गदर्शक है। यह कहना है लुधियाना रेंज के आईजी एसपीएस परमार का। वह शनिवार को जिला पुलिस देहाती जगराओं की ओर से ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। Book Fair: मेरे अभिभावकों ने मुझे किताबें पढ़ने की ऐसी लगन डाली कि मैं अपनी स्कूली के साथ अन्य किताबें भी पढ़ने लगा और आज जिस पोजिशन पर पहुंचा हूं वह किताबें पढ़ने के शौक ने पहुंचाया है। क्योंकि पुस्तक केवल नाबल, कविता और कहानियां ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र की ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ना पसंद था, जिनको पढ़कर आज मैं अपने अफसर बनने के सपने को साकार कर सका हूं। किताबें मेरी अच्छी दोस्त व मार्गदर्शक है। यह कहना है लुधियाना रेंज के आईजी एसपीएस परमार का।
चार दिवसीय पुस्तक मेले का किया उद्घाटन
वह शनिवार को जिला पुलिस देहाती जगराओं की ओर से पहला चार दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन करने आए थे। यह पुस्तक मेला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तहसील रोड में लगा है। आइजी एसपीएस परमार व एसएसपी हरजीत सिंह ने पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से आए बुक पब्लिशर्स के स्टालों का दौरा किया। इस मौके पर एसएसपी हरजीत सिंह ने कहा कि यह पुलिस विभाग का पहला प्रयास है क्योंकि मुझे खुद पढ़ने का शौक है और मैं दूसरों को भी मोबाइल व इंटरनेट मीडिया पर अधिक समय व्यस्त रहने की बजाए किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहता था। इसलिए यह पुस्तक मेला लगाया गया।
तंती साज के साथ कीर्तन किया

इस पुस्तक मेले की शुरूआत में गुरु नानक स्कूल के प्रभुसिमरन व उनकी टीम ने शब्द गायन किया। फिर दिलबाग सिंह के साथ साथियों ने तंती साज के साथ कीर्तन किया। इस मौके पर 75 पुस्तकें लिखने वाले बलदेव सिंह सड़कनामा ने अपने किताबें पढ़ने के शौक व लिखने के बारे में बताया। इस मौके पर हरबंस विरासत अकादमी की ओर से पुरातन समान की प्रदर्शनी लगाई हुई थी।
कई प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाईं
इस मोके पर कलाकार गुरप्रीत सिंह मनकू की बनाई पेटिंग को देखने के लिए लोगों ने खूब रूचि दिखाई। एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय पुस्तक मेले दौरान सभी स्कूलों के बच्चों में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं सुंदर लिखाई , पेटिंग बनाना, सुलेख लिखना, डेकलामेशन करवाया जाएगी। इस मौके पर जगत सेवक खालसा कालेज की प्रिंसिपल व हरबंस विरासत अकादमी की प्रमुख प्रिंसिपल दलजीत कौर हठूर सभी गतिविधियों की को-आर्डिनेटर है।
कलाकार कुलजीत सिंह से पेटिंग भी बनाई
इस मौके पर विभिन्न बुक पब्लिर्शस कैफे वर्ल्ड पब्लिशर्ज, कैलीवर पब्लिकेशन नवरंग पब्लिकेशन, बूटा चक पब्लिशर्ज, संधू बदर्स,गारसी प्रकाशन, लिटरेरी पब्लिशर्ज, सहाया जिला पब्लिशर्ज, सांझ प्रकाशन,तरक भारतीय प्रकाशन, नवचेतना पब्लिशकेशन, बेगमपुरा बुक स्टाल, बिबेकगढ़ , दीपक पब्लिशर्ज, कांग पब्लिर्शज,अहमदिया मुस्लिम कम्युनिटी, नवचेतन पुस्तक भंडार, ठेका किताब, नवचेतना पब्लिकेशन, शहीद भगत सिंह, किताब हट , संगम पब्लिर्शज के स्टाल लगे हुए है। इस दौरान आने वाले लोगों ने कलाकार कुलजीत से अपनी पेटिंग भी बनाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।