Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KarwaChauth 2022: लुधियाना लाेधी क्लब में सायशा खान बैंड कल करेगा परफार्म, दिनभर चलेगा एक्टीविटी का दौर

    By Munish SharmaEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:20 PM (IST)

    Pre Karwa Chauth Celebration लुधियाना लाेधी क्लब में करवाचाैथ से पहले जश्न का दाैर शुरू हाे गया है। रविवार को दोपहर दो बजे से लेकर देर शाम तक क्लब सद ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pre Karwa Chauth Celebration: करवाचौथ सेलिब्रेशन को लेकर बाजारों में रौनक लाैटी। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Pre Karwa Chauth Celebration: करवाचौथ सेलिब्रेशन को लेकर जहां शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है, वहीं अब इसको सेलीब्रेट करने के लिए विभिन्न आयोजनों की भी रुपरेखा तैयार हो गई है। इसी कड़ी के तहत शहर के लोधी क्लब में सदस्यों के लिए रविवार को विभिन्न एक्टीविटी आयोजित की जा रही है। इसमें परफार्मेंस से लेकर कई तरह की एक्टीविटी का दौर चलेगा। रविवार को दोपहर दो बजे से लेकर देर शाम तक क्लब सदस्यों के लिए विभिन्न एक्टीविटी आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी कमिश्नर एवं क्लब की अध्यक्षा सुरभि मलिक मुख्य रुप से शामिल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लब सदस्यों को दिए जाएंगे दीपावली के उपहार

    दिनभर चलने वाली एक्टीविटी में कंपलीमेंटरी मेहंदी, नेल आर्ट, टैटू, गिफ्ट्स, फूड कूपन, मसाज चेयर कूपन पहली 300 महिलाओं के लिए दिए जाएंगे। इस दौरान दीपावली के उपहार भी क्लब सदस्यों को दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कैश तंबोला, गेम्स एवं सरप्राइज उपहार भी दिए जाएंगे। इस दौरान फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा और क्लब सदस्यों की ओर से कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात नौ बजे सायशा खान बैंड की ओर से परफार्मेंस दी जाएगी।

    लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी भी होगी आकर्षण का केन्द्र

    इस दौरान क्लब में एक लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी भी आकर्षण का केन्द्र होगी। क्लब महासचिव सीए नितिन महाजन ने कहा कि करवाचौथ को लेकर हर साल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस साल कई नई एक्टीविटी के जरिए सदस्यों के लिए इस दिन को यादगर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

    शहर के बाजाराें में लाैटी राैनक

    करवाचाैथ से पहले लुधियाना के बाजाराें में चहल-पहल बढ़ गई है। दाे साल बाद बाजाराें में राैनक देखने काे मिल रही है। इससे पहले काेविड के चलते त्याेहाराें का रंग फीका हाे गया था। लुधियाना लाेधी क्लब सहित कई अन्य क्लबाें में भी करवाचाैथ काे लेकर विशेष समाराेह आयाेजित किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें-Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के दिन राशि के अनुसार पहनें इस रंग के परिधान, होगी शुभ फलों की प्राप्ति

    यह भी पढ़ें-लुधियाना में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र लाएंगे जागरूकता, Essay Writing Competition का होगा आयोजन