Dengue Cases in Ludhiana: सर्दी की दस्तक के साथ बढ़ा डेंगू का खतरा, 20 और मरीज मिले
Dengue Cases in Ludhiana औद्याेगिक नगरी में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस साल शहर में सबसे ज्यादा लाेग बीमारियाें का शिकार हाे रहे हैं। डेंगू के 20 नए मरीज सामने आने से विभाग की परेशानी बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana: औद्याेगिक नगरी में डेंगू के मामलाें की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। शुक्रवार काे डेंगू के 20 नए मरीज सामने आए हैं। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। जिले में डेंगू केसों की संख्या अब 792 तक पहुंच गई है। वहीं डेंगू के 2862 संदिग्ध केस हैं। सर्दी की दस्तक के साथ ही मरीजाें की तादाद हर राेज बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने एक अभियान भी चलाया है ताकि लाेगाें काे जागरूक किया जा सके।
शहर में अब तक 355 मरीज डिस्चार्ज
शुक्रवार आने वाले नए 20 मामलों में 15 मामले शहरी तथा पांच मामले ग्रामीण एरिया से है। डेंगू के 35 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। इनमें एक मरीज सरकारी तथा 34 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती है। डेंगू के अब तक 355 मरीज डिस्चार्जड हो चुके हैं। इस दिन मलेरिया का भी एक केस आया है। अब तक मलेरिया केसों की संख्या 31 तक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लाेगाें से अपील की है कि घर के आसपास गंदगी न पनपने दें। गंदगी में ही डेंगू का मच्छर पनपता है।
दो सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव
शुक्रवार दो सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है जोकि जिला लुधियाना से संबंधित रहे। जिले में कोरोना केसों की संख्या 113620 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना से 3018 मौतें हो चुकी हैं। इस दिन 369 सैंपल्स कोरोना जांच के लिए भेजे गए। वर्तमान में कोरोना के पांच एक्टिव केस हैं जिनमें चार संक्रमित होम आइसोलेशन में तथा एक निजी अस्पताल में भर्ती है। गाैरतलब है कि शहर में अब काेराेना का खतरा काफी कम हाे गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।