Bathinda Murder Case: लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे भांजे ने की थी मामी की हत्या, वारदात के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार
पंजाब के बठिंडा जिले में महिला की हत्या के मामले काे पुलिस ने सुलझा लिया। आरोपित युवक मामा की मौत के बाद अपनी मामी के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप रहने लगा था। अब उसे छोड़ने के लिए महिला पर दबाव बना रहा था।

नितिन सिंगला, बठिंडा। जिला कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर शुक्रवार को दिनदिहाड़े गोलियां मारकर महिला की हत्या करने वाले आरोपित युवक को बठिंडा पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही जिला छोड़कर भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। हत्या का आराेपित कोई ओर नहीं, बल्कि मृतक महिला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाला उसके पति का सगा भांजा है। आारेपित की पहचान 25 वर्षीय सुखपाल सिंह उर्फ सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदू निवासी गांव बल्लुआणा जिला बठिंडा के तौर पर हुई।
पंजाब और हरियाणा में आराेपित पर 13 केस
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बठिंडा रेंज के आइजी एसपीएस परमार ने बताया कि आरोपित युवक आपराधिक छवि वाला है, जिस पर बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब के अलावा हरियाणा के सिरसा जिले के विभिन्न थानों में 13 के करीब ज्यादा लूटपाट व अन्य अपराधिक मामले दर्ज है। आइजी परमार ने बताया कि साल 2017 में मृतक महिला कुलविंदर कौर ने आरोपित युवक पर बठिंडा के थाना सदर में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद आरोपित युवक ने मामले में अपनी मामी कुलविंदर कौर के साथ समझौता कर लिया था।
पंचायती तौर पर की थी शादी
साल 2019 में अपने मामा सुखविंदर सिंह की मौत के बाद आरोपित युवक अपनी मामी कुलविंदर कौर के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगा। इस बाबत उन्होंने पंचायती तौर पर शादी कर ली। करीब तीन साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बाद आरोपित सुखपाल सिंह अपनी मामी कुलविंदर कौर को छोड़ना चाहता था, इसके लिए उसपर वह काफी दबाव भी बना रहा था, जबकि कुलविंदर कौर उसे छोड़ना नहीं चाहती थी। इसके चलते दोनों के बीच झगड़ा भी चल रहा था। आइजी परमार ने बताया कि आरोपित सुखपाल सिंह ने अपनी मामी से पीछा छुड़वाने के लिए बीती शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे काेर्ट कांप्लेक्स के बाहर खड़ी कुलविंदर कौर पर 32 बोर की रिवाल्वर से फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतरा दिया और खुद मोटरसाइकिल लेकर घटनास्थ्ल से फरार हो गया।
जिला छोड़कर भगाने की फिराक में था आरोपित युवक
आइजी परमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया और सभी थानों को जिले की सीमे में सील कर आरोपित की गिरफ्तरी के लिए प्रयास शुरू कर दिए। वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सीआईए स्टाफ की टीम भी उसकी तलाश शुरू कर दी। सीआईए इंचार्ज तेजिंदर सिंह की अगुआई में आरोपित को तलाश कर रही पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित सुखपाल सिंह मोटरसाइकिल से मुक्तसर से मलोट जाने वाली रिंग रोड पर जा रहा है और वह जिला छोड़कर भागने की काेशिश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुक्तसर से मलोट जाने वाली रिंग रोड पर नाकाबंदी कर आरोपित सुखपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल किए गए 32 बोर के रिवाल्वर के अलावा 2 रौंद 32 बोर और मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पूछताछ में सामने आया है कि वारदात में इस्तेमाल किया गया 32 बोर का रिवाल्वर उसका नहीं बल्कि उसके एक साथी का है। फिलहाल पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि रिवाल्वर लाइसेंसी है या अवैध। इसके लिए आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल
वहीं दूसराी तरफ पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे है। बेशक पुलिस ने मामले को ट्रेस करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस अभी तक यह खुलासा नहीं कर पाई है कि वारदात के समय मृतक महिला के साथ खड़े दो लोग कौन थे और वारदात के बाद वह कहां पर भाग गए। उनका मृतक महिला के साथ क्या संबंध था। इतना ही नहीं घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार गोली मारने वाले युवक को महिला ने थप्पड़ मारा था और उसके बाद ही युवक ने रिवाल्वर निकालकर फायरिंग की थी। पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि महिला का आरोपित युवक के साथ किस बात को लेकर कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर झगड़ा हुआ था।
-------------
मृतक के बेटे को बनाया चश्मदीद गवाह
थाना सिविल लाइन पुलिस को बयान देकर मृतक महिला के बेटे योबनदीप सिंह निवासी कोटशमीर ने बताया है कि उसकी 39 वर्षीय मां कुलविंदर कौर का आरोपित सुखपाल सिंह उर्फ सुरिंदर सिंह उर्फ बिंदू पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांव बल्लुआना जिला बठिंडा ने कत्ल किया है। हत्या करने वाला युवक उसकी बुआ हरप्रीत कौर का बेटा है। योवनदीप के मुताबिक उसके पिता सुखविंदर सिंह की साल-2019 में मौत के बाद उसकी मां कुलविंदर कौर को डरा धमकाकर सुरिंदर सिंह उर्फ बिंदु ने साल-2019 में कोर्ट मैरिज करवाई थी। लेकिन अब वह सुखपाल सिंह उर्फ सुरिंदर सिंह उर्फ बिंदु उससे जबरदस्ती तलाक चाहता था।
18 नवंबर की शाम वह मां कुलविंदर कौर के साथ जिला कोर्ट कांप्लेक्स के पास था, तभी आरोपित सुखपाल सिंह उर्फ सुरिंदर सिंह उर्फ बिंदु अपने दो साथियों के साथ आया और उसकी मां कुलविंदर कौर को मारने के लिए रिवाल्वर से उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और इस दौरान वह अपनी जान बचाकर भाग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।