Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue Cases in Ludhiana: सर्दी में बढ़ा डेंगू का डंक, 33 नए मरीज सामने से सेहत विभाग की बढ़ी चिंता

    By Jagran NewsEdited By: Deepika
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 08:49 AM (IST)

    Dengue Cases in Ludhiana सर्दी के मौसम में डेंगू बुखार का डंक तेजी से बढ़ रहा है। मरीज हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहे जिससे सेहत विभाग भी टेंशन में है। एक बार फिर जिल में 33 नए मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।

    Hero Image
    औद्याेगिक नगरी में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana: जिले में डेंगू का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के नए मरीजों का मिलना लगातार जारी है। शुक्रवार को जिले में डेंगू के 33 नए मरीज मिले। इनमें से 17 मरीज जिले के अलग-अलग इलाकों से संबंधित है। जबकि 16 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी लार्वा स्प्रे के बाद घर में छिपे मच्छर हो जाएंगे खत्म

    जिले के रहने वाले 960 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं दूसरे जिले के 710 लोग डेंगू पाजिटिव मिले हैं। दूसरी तरफ सेहत विभाग की एंटी लार्वा टीमें डेंगू के शिकार बनकर अस्पताल पहुंचे मरीजों के घर में पहुंची। वहां जाकर लार्वा चेक किया गया। विभाग के एएमओ गुरमिंट सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह, सतिंदर सिंह सेखों व अलताफ सुलेमान ने जनता कालोनी, आत्म नगर, प्रताप नगर, छोटी हैबोवाल, विशाल नगर, सम्राट कालोनी, बल सिंह नगर, सेक्टर 32, सुभाष नगर, न्यू जनकपुरी, रघुबीर पार्क, मोचपुरा बाजार, माडल टाउन व इस्लामगंज में जाकर एंटी लार्वा स्प्रे किया। एंटी लार्वा स्प्रे के बाद घर में छिपे मच्छर खत्म हो जाएंगे।

    डेंगू से बचाव के लिए बरतें जरूरी सावधानियां

    माडल टाउन एल ब्लाक व सेक्टर 32 में भी फागिंग करवाई गई। सिविल सर्जन डा. हितिंदर कौर ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कि डेंगू से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतें। अभी भी लार्वा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो तापमान में काफी कमी आ गई है और ठंड भी बढ़ गई है। ऐसे में डेंगू से बचाव को पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। थोड़ी सी भी लापरवाही हमारी जान को जोखिम में डाल सकती है।

    यह भी पढ़ेंः- Road Safety In Ludhiana ः परिवहन विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के 22 पद स्वीकृत, काम कर रहे केवल चार

    यह भी पढ़ेंः- लुधियाना में Pizza Kulcha के दीवाने हुए लोग, रेहड़ी पर लगती है भारी भीड़; मात्र 30 रुपए है कीमत