Road Safety In Ludhiana ः परिवहन विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के 22 पद स्वीकृत, काम कर रहे केवल चार
परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। इसका कारण है कि लुधियाना आरटीए कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के 22 पद स्वीकृत हैं लेकिन केवल चार क्लर्क ही काम कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना । सड़कों पर खस्ताहाल वाहन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। सेफ स्कूल वाहन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। लुधियाना की सड़कों पर आज भी पाबंदीशुदा डीजल से चलने वाले आटो बेखौफ दौड़ रहे हैं। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लुधियाना आरटीए सचिव का मानना है कि कर्मचारियों की कमी के कारण उनके विभाग की ओर से किया जा रहा काम दिख नहीं रहा है।
लुधियाना आरटीए कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के 22 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान समय में केवल चार क्लर्क काम कर रहे हैं। कार्यालय में चार अधिकारियों से सहित कुल 18 पद रिक्त हैं। एटीओ, सेक्शन अफसर, आरटीओ, वरिष्ठ सहायक के सभी पद खाली हैं। क्लर्क के 16 पद हैं, जिनमें से 12 के पद खाली हैं। ऐसे में परिवहन विभाग कार्रवाई करने में बेबस नजर आता है। इन सभी मुद्दों को लेकर दैनिक जागरण ने जिला लुधियाना के आरटीए सचिव नरिंदर सिंह धालीवाल से बात की है। उनसे जानने की कोशिश की कि आखिर परिवहन विभाग कंडम वाहनों पर कार्रवाई करने, सेफ स्कूल वाहन योजना का पालन करवाने में क्यों सफल नहीं हो पा रहा है।
प्रश्न : 376 किलोमीटर जांच में सैकड़ों अनफिट और ओवरलोडेड वाहन सड़कों पर धड़ाधड़ दौड़ते दिखाई दिए, ऐसे वाहनों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती?
उत्तर : ऐसा नहीं है कि कंडम या ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई नहीं होती है। विभाग की ओर से समय-समय पर नाकाबंदी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाती है। उनके चालान किए जाते हैं। कंडम वाहनों को जब्त किया जाता है। कई थानों के बाहर जब्त किए गए वाहन दिख जाएंगे।
प्रश्न : विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई का कोई रिकार्ड है कि एक साल में कितने नाके लगाए गए और कितने वाहनों पर कार्रवाई की गई?
उत्तर : पूरे जिले में मैं अकेला अधिकारी हूं। लुधियाना महानगर, खन्ना, जगराओं सहित सभी कस्बों का काम आता है। अकेले मेरे पास पूरे जिले में नाकाबंदी कर चालान करने के अलावा लाइसेंस, आरसी, परमिट और फीस का काम है। इससे संबंधित रिकार्ड कार्यालय से मिल जाएगा।
प्रश्न : आपकी ओर से पुलिस और नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया को सड़क पर आने वाली बाधाओं के बारे में लिखा गया है?
उत्तर : हां, जिला सड़क सुरक्षा समिति और राज्य स्तरीय समिति की बैठकों में ऐसे मुद्दों को रखा जाता है। फिरोजपुर रोड पर बस और ट्रक खड़े करने के लिए ले बाय नहीं थे। हमनें मामला उठाया था तो अब वे बनने शुरू हुए हैं।
प्रश्न : ऐसा देखने में आता है कि आरटीए कार्यालय केवल लाइसेंस, आरसी बनाने और टैक्स एकत्रित करने तक सीमित रह गया है?
उत्तर : ऐसा नहीं है। लाइसेंस जारी करने, आरसी बनाने से भी यातायात नियमों को पुख्ता करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता मिलती है। परिवहन विभाग के कर्मचारी अपना का काम प्राथमिकता और ईमानदारी से कर रहे हैं।
प्रश्न : कहा जाता है कि आरटीए कार्यालय दलालों से घिरा हुआ है, इसलिए कार्रवाई नहीं होती?
उत्तर : अगर ऐसा होता तो कार्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था कब की समाप्त हो गई होती। हमारे पास कर्मचारियों की कमी है। 18 पद स्वीकृत हैं और वर्तमान में केवल चार क्लर्क काम कर रहे हैं। यही कारण है कि स्टाफ कम होने के कारण हमारा किया काम दिखाई नहीं देता है।
प्रश्न : आरटीए कार्यालय में लाइसेंस जारी करने, आरसी व परमिट बनाने आदि काम तय समय में क्यों नहीं होते हैं?
उत्तर : यह बात सही है कि वर्तमान समय में लाइसेंस जारी करने में परेशानी सामने आ रही है। इसके पीछे कारण यह है कि मुख्यालय में ही प्रिटिंग में दिक्कत चल रही है। उम्मीद है कि इसे जल्द सही कर लिया जाएगा।
प्रश्न : लुधियाना में एक भी सरकारी ड्राइविंग स्कूल क्यों नहीं है?
उत्तर : केवल लुधियाना ही नहीं राज्य के किसी भी जिले में कहीं भी सरकारी ड्राइविंग स्कूल नहीं है। यह काम सरकार के स्तर का है, इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है।
---
आरटीए कार्यालय में कर्मचारियों का टोटा :
पद का नाम- स्वीकृत पद- कार्यरत- रिक्त पद
एटीओ 2 0 0
सेक्शन अफसर 1 0 0
आरटीओ 1 0 0
वरिष्ठ सहायक 2 0 0
क्लर्क 16 04 12
---
आरटीए कार्यालय में रोजाना के काम...
लर्निंग लाइसेंस के आवेदन : 200
पक्का लाइसेंस : 120
रिन्यूवल लाइसेंस : 250
आरसी निजी व कामर्शियल : 300
परमिट : 150
पुरानी गाड़ी ट्रासंफर : 100
ट्रैफिक चालान : 400
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।