Dhanteras 2022: लुधियाना में धनतेरस और दिवाली की शापिंग से बाजाराें में लौटी रौनक, 700 करोड़ का कारोबार
Dhanteras 2022 लुधियाना में इस साल धनतेरस पर देर शाम तक बिक्री का दौर चलता रहा। बाजाराें में सुबह से भीड़ लगी रही। सोना चांदी के साथ साथ इस बार बर्तनों और होम एप्लयासंस की बिक्री भी काफी तेज रही।
मुनीश शर्मा, लुधियाना। Dhanteras 2022: त्योहारों का पर्व खुशियों के साथ बाजार में व्यापारियों के लिए रौनक लेकर आता है, पिछले दो सालों तक ठंडा रहा कारोबार इस बार दुकानदाराें के लिए नई उमंग लेकर आया है। शनिवार को धनतेरस के दिन बाजारों में सुबह से ही रौनक रही और दुकानदारों ने इस खास दिन को यादगर बनाने के लिए पूरी तैयारी की और दुकानों को विशेष रुप से सजाने के साथ-साथ उत्पादों की बेहतरीन डिस्पले की गई। धनतेरस के दिन सोना-चांदी की खरीदारी को अहम माना जाता है। ऐसे में लोगों ने ज्यूलरी खरीदने को लेकर खासी रूचि दिखाई और लाइट वेट ज्यूलरी के साथ साथ सोने के सिक्के और चांदी के बने उपहार ट्रेंड में रहे।
बाजाराें में दिनभर रही भीड़
वहीं इस साल धनतेरस पर देर शाम तक बिक्री का दौर चलता रहा। सोना चांदी के साथ साथ इस बार खरीदारी को लेकर बर्तनों और होम एप्लयासंस की बिक्री का काफी तेज रही। शहर वासियों ने देर शाम तक जमकर खरीदारी की और उपहार भी खरीदे। शहर के प्रमुख चौड़ा बाजार, साबुन बाजार, घुमारमंडी, माडल टाउन, जमालपुर, शिंगार सिनेमा रोड स्थित शहर के प्रमुख बाजारों में शापिंग को लेकर खासा क्रेज रहा। एक अनुमान के मुताबिक बाजार में 700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसमें सबसे अधिक योगदान सोना चांदी के साथ साथ आटोमोबाइल सेक्टर का है।
पटाखों के दाम पिछले साल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत बढ़े
शनिवार के बावजूद धनतेरस के दिन भारी संख्या में ग्राहकों ने दोपहिया और चाैपहिया वाहनों की डिलिवरी ली। जबकि कई ग्राहकों ने रविवार को डिलिवरी लेंगे। इसके लिए बकायदा एडवांस बुकिंग भी की गई है। वहीं बात पटाखों की करें तो इस साल पटाखों के दाम पिछले साल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कई पटाखों पर प्रतिबंध लगने से इनको महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। पटाखों की बिक्री में हुई सख्ती का असर इनके बढ़े दामों में देखने को मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।