Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus News : लुधियाना के मेरिटोरियस स्कूल व सीएचसी जबद्दी में तैयार होंगे कोविड सेंटर

    Coronavirus News जिला प्रशासन ने अब शहर में फिर से दो नए कोविड सेंटर बनाने का फैसला किया है। प्रशासन सरकारी मेरिटाेरियस स्कूल व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर जबद्दी में 100 लेवल टू बेड तैयार करने जा रहा है।

    By Vipin KumarEdited By: Updated: Mon, 03 May 2021 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    सरकारी मेरिटाेरियस स्कूल व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर जबद्दी का डीसी ने लिया जायजा। (जागरण)

    लुधियाना, जेएनएन। Coronavirus News : जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड मरीजों की गिनती बढ़ते ही अस्पतालों में बेड का संकट मंडराने लगा है। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने निजी अस्पतालों को कोविड  के लेवल टू व लेवल थ्री बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं। उधर जिला प्रशासन ने अब शहर में फिर से दो नए कोविड सेंटर बनाने का फैसला किया है। प्रशासन सरकारी मेरिटाेरियस स्कूल व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर जबद्दी में 100 लेवल टू बेड तैयार करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी वरिंदर शर्मा ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री भारत भूषण की पत्नी व पार्षद ममता आशु, एडीसी अमरजीत सिंह बैंस व अन्य अधिकारियों व डाक्टरों की टीम के साथ दोनों स्थानों का दौरा किया। डिप्टी कमिश्नर ने सिविल सर्जन डा किरन आहलूवालिया को हिदायतें दी हैं कि डाक्टरों की देख-रेख में दोनों सेंटरों में आक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लगवाएं ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को आक्सीजन सप्लाई दी जा सके। गौरतलब है कि पिछले साल भी जिला प्रशासन ने मेरिटाेरियस स्कूल के हास्टल में कोविड सेंटर स्थापित किया था और अलग अलग अस्पतालों से डाक्टरों की मदद लेकर कोविड सेंटर को चलाया था।

    यह भी पढ़ें-Mini Lockdown In Punjab: नई पाबंदियों के विराेध में सड़काें पर उतरा व्यापार मंडल, बरनाला में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

    पांच मई से शुरू कर दिया जाएगा कोविड सेंटर

    डीसी ने बताया कि जवद्दी में पांच मई से कोविड सेंटर शुरू कर दिया जाएगा जबकि मेरिटोरियस स्कूल में आने वाले सोमवार से कोविड सेंटर शुरू होगा। डीसी ने बताया कि इन कोविड सेंटरों में आक्सीजन पाइप लगाने के लिए सीआईसीयू की तरफ से फंड दिया जा रहा है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी के दौर में प्रशासन को सहयोग करें और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कोविड नियमों का पालन करें।

    यह भी पढ़ें-Mini Lockdown In Punjab: पंजाब में मिनी लॉकडाउन का दिखा असर, बाजाराें में दुकानें बंद; वाहनों की आवाजाही जारी