Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE Exam News : सीबीएसई ने छात्रों को दी सुविधा, 10 वीं व 12वीं के परीक्षार्थी बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 08:44 AM (IST)

    CBSE Exam News स्कूल सीबीएसई की वेबसाइट में जाकर सारी जानकारी भर सकते हैं। एक बार सेंटर बदलने का आवेदन करने के बाद उसे दोबारा नहीं बदला जा सकेगा। इसके लिए 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक बार फिर सेंटर बदलने का विकल्प दिया है।

    लुधियाना, जेएनएन। CBSE Exam News : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को एक बार फिर सेंटर बदलने का विकल्प दिया है। इससे पहले पिछले साल भी कोविड के कारण सीबीएसई ने यह विकल्प दिया था। बोर्ड ने हाल ही में जारी अधिसूचना में कहा है कि काेराेना के कारण जिन अभिभावकों को बच्चे रजिस्टर्ड सेंटर में ले जाने की समस्या हो रही है। वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-CoronaVirus Alert: लुधियाना में बिना मास्क घूमने वालों पर शिकंजा, 700 लोगों के काटे चालान; 180 के किए टेस्ट

    सीबीएसई की वेबसाइट में जाकर भर सकते हैं जानकारी

    ऐसे  छात्र अपने स्कूल से थ्योरी या प्रेक्टिकल (दोनों भी) परीक्षा के लिए सेंटर बदलने का आग्रह उस सेंटर के लिए कर सकते हैं, जहां वह अभी हैं। स्कूल सीबीएसई की वेबसाइट में जाकर सारी जानकारी भर सकते हैं। एक बार सेंटर बदलने का आवेदन करने के बाद उसे दोबारा नहीं बदला जा सकेगा। इसके लिए 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। स्कूलों को इसकी जानकारी 31 मार्च 2021 तक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

    यह भी पढ़ें-Coronavirus Effect: वीकएंड पर Mall के साथ शोरूम किए जाएं बंद, समर्थन देने को लुधियाना क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन तैयार

    प्रेक्टिकल का अंक अपलोड करने में ट्रांसफर लिखना होगा

    जो परीक्षार्थी केंद्र बदल कर परीक्षा देंगे, उनके अंक अपलोड करने के समय स्कूल को ट्रांसफर (टी) लिखना होगा। बोर्ड द्वारा स्कूलों को निर्देश दिया गया है। इसमें परीक्षार्थी का रोल नंबर और नाम लिखना होगा। ज्ञात हो कि प्रायोगिक परीक्षा 11 जून तक ली जाएगी। परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा कहीं से भी दें, लेकिन उन्हें रिजल्ट अपने ही क्षेत्रीय कार्यालय से मिलेगा। वहीं से छात्र का रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें