Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Coronavirus Effect: वीकएंड पर Mall के साथ शोरूम किए जाएं बंद, समर्थन देने को लुधियाना क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन तैयार

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 08:22 AM (IST)

    शहर में काेराेना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लुधियाना क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन ने सरकार के शापिंग माल को बंद किए जाने के फैसले का समर्थन किया और इसके साथ ही बड़े शोरूमों को भी बंद करने का सुझाव दिया है।

    Hero Image
    कोविड संक्रमण के बढते केसों ने बढ़ाई चिंता। (फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, जेएनएन। कोविड संक्रमण के बढते केसों के बीच लुधियाना क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन ने सरकार के शापिंग माल को बंद किए जाने के फैसले का समर्थन किया और इसके साथ ही बड़े शोरूमों को भी बंद करने का सुझाव दिया है। कारोबारियों का कहना है कि अगर माल बंद होंगे, तो इसका रश शोरूमों में बढ़ेगा और यहां पर बीस से तीस लोग काम करने वाले और 30 से 40 ग्राहक आने से संख्या काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में अगर माल को बंद किया जा रहा है, तो वीकएंड पर बड़े शोरूम भी बंद किए जा सकते हैं। इससे कोविड की रोकथाम के लिए पूर्ण सहयोग मिल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव सोनू निलीबार, लुधियाना क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान संजय अरोड़ा, च्वाइस स्टोर के एसपी सिंह, रूपकला के अनिश कपिला की ओर से डिप्टी कमिश्नर को एक पत्र भी इस बाबत लिखा गया है। इसमें सरकार की ओर से सौ से अधिक लोगों के इक्कठ को रोकने के लिए कदम उठाने के साथ साथ वीकएंड माल और होटल बंद करने की बात कही है।

    ऐसे में उन स्टोरों को भी बंद किया जाए, जिनके यहां तीस या इससे अधिक कर्मचारी है। इससे भले ही स्टोर संचालकों को रविवार की शापिंग का नुक्सान उठाना पड़ेगा, लेकिन इसके माध्यम से कोविड को कंट्रोल करने में अहम रुप से सहायता मिलेगी। इसलिए डिप्टी कमिश्नर को इस पर विचार करना चाहिए। सोनू निलीबार ने कहा कि हम शहरवासियों की सेहत के लिए सजग हैं और हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें