Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CoronaVirus Alert: लुधियाना में बिना मास्क घूमने वालों पर शिकंजा, 700 लोगों के काटे चालान; 180 के किए टेस्ट

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 08:27 AM (IST)

    Ludhiana CoronaVirus Alert कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग कोरोना हिदायतों का पालन नहीं कर रहे है और बिना मास्क के ही घूमते है। पुलिस ने शनिवार को डाक्टरों की टीम के साथ नाका लगाया और बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे।

    Hero Image
    कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग कोरोना हिदायतों का पालन नहीं कर रहे है।

    लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana CoronaVirus Alert: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन की ओर से जारी की गए कोरोना हिदायतों का लोग पालन नहीं कर रहे है और बिना मास्क के ही घूमते है। पुलिस ने शनिवार को सख्ती करते हुए घंटाघर चौक, बस स्टैंड, जोधेवाला चौक और सराभा नगर आदि में डाक्टरों की टीम के साथ नाका लगाया। इस दौरान बिना मास्क वाले लोगों का पहले तो मौके पर कोरोना टेस्ट करवाया और उसके बाद उन्हें मास्क दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -   Ludhiana CoronaVirus Update: सेहत विभाग की चेतावनी- सावधान लुधियानवियों, मार्च के अंत तक टूट सकतें हैं कोरोना के सारे रिकार्ड

    लुधियाना पुलिस ने शनिवार को शहर में बिना मास्क घूम रहे 180 लोगों को पकड़कर मौके पर आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिए। इसके अलावा 700 लोगों का एक- एक हजार रुपये का जुर्माना भी किया और 600 लोगों को मास्क बांटे गए। नियम नहीं मानने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन बाद में पकड़े गए।

    इस दौरान पुलिस मुलाजिमों ने लोगों से आग्रह भी किया कि वे बिना मास्क पहने घर से न निकलें। कोशिश करें कि वे जहां भी जाएं कम से कम दो गज की दूसरी का पालन करें। इन नियमों का पालन करके ही वे खुद और परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

    गौर हो कि कोरोना का कहर जिले में तेजी से बढ़ रहा है। जिले में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के सेहत विभाग व प्रशासन को परेशानी में डाल दिया है। लेकिन इसके बावजूद लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे है और बिना मास्क के ही घरों से बाहर जा रहे है। इसके अलावा बाजारों में भी शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा। बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी और लोगों के चालान काटने के साथ ही उनके कोरोना टेस्ट भी करवाए जा रहे है।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें