Ludhiana CoronaVirus Update: सेहत विभाग की चेतावनी, मार्च के अंत तक टूट सकते हैं कोरोना के सारे रिकार्ड
Ludhiana CoronaVirus Update लुधियाना में शनिवार को 373 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 329 कोरोना मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 44 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। वहीं आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना वायरस दूसरी लहर में अपना भयावह रूप दिखाने लगा है। शनिवार को सामने आए आंकड़े डराने वाले हैं। सेहत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 3923 सैंपलों में से 373 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 329 कोरोना मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 44 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। 11 छात्र और तीन शिक्षक भी संक्रमित आए हैं। पिछले सात महीने में पहली बार पाजिटिविटी रेट आठ से ऊपर पहुंचा है। एकदम से बढ़े पाजिटिविटी रेट ने साफ कर दिया है कि संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। पिछले साल 18 सितंबर को जिले में एक दिन में 388 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए थे। इसके बाद 20 मार्च को दिन में 373 केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें - लुधियाना के जगराओं में NRI ने घर में ही उगा रखे थे पोस्त के 1600 पौधे, पूछताछ में किए हैरान करने वाले खुलासे
लुधियाना के दो, दूसरे जिलों के छह मरीजों की मौत
शनिवार को जिले के अस्पतालों में भर्ती आठ मरीजों की मौत हो गई। इनमें दो जिले के रहने वाले थे जबकि छह दूसरे जिलों के रहने वाले थे। जिले में अब मौत का कुल आंकड़ा 1075 तक पहुंच गया है। जिले में सक्रिय मामले बढ़कर 1765 हो गए हैं।
चेतावनी :
टूट सकतें हैं पुराने सभी रिकार्ड :
सेहत विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कहना है कि मार्च के अंत तक कोरोना संक्रमण अपने सभी पुराने रिकार्ड तोड़ सकता है। प्रतिदिन पाजिटिव मरीजों की संख्या 400 से 450 तक जा सकता है।
- फरवरी के 28 दिन में केस : 1319
- मार्च के 20 दिन में केस : 3279
सात दिन का पाजिटिविटी रेट :
14 मार्च--------7.10
15 मार्च---------6.12
16 मार्च---------6.23
17 मार्च----------6.07
18 मार्च-----------5.92
19 मार्च-----------6.96
20 मार्च-----------8.39
पाजिटिविटी रेट :
जनवरी : 1 से 2 फीसद
फरवरी : 2 से 3 फीसद
मार्च : 5 से 8 फीसद
संक्रमण का बढ़ता ग्राफ :
14 मार्च-197
15 मार्च- 226
16 मार्च-245
17 मार्च-233
18 मार्च-237
19 मार्च-291
20 मार्च-329
निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज : 238
सिविल अस्पताल में भर्ती : 23
वेंटिलेटर पर मरीज : 15
होम आइसोलेशन में मरीज : 1177
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।