लुधियाना के जगराओं में NRI ने घर में ही उगा रखे थे पोस्त के 1600 पौधे, पूछताछ में किए हैरान करने वाले खुलासे
लुधियाना के जगराओं में थाना जोधा की पुलिस ने गांव जोधा के एनआरआइ बुजुर्ग राजिंदर पाल सिंह को पोस्त के 1600 पौधों के साथ गिरफ्तार किया है। उसने यह पौधे अपने घर के आंगन में उगा रखे थे।

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। थाना जोधा की पुलिस ने गांव जोधा के एनआरआइ बुजुर्ग राजिंदर पाल सिंह को पोस्त की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजिंदर पाल ने घर के आंगन में पोस्त के 1600 पौधे लगा रखे हैं। पौधे तैयार हो चुके थे और कुछ दिन में इनसे अफीम निकलना शुरू हो जाती।
सब इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर का कहना है कि आरोपित राजिंदर पाल सिंह अफीम खाने का आदी है। उसकी पत्नी, बेटियां और बेटा अमेरिका में रहते हैं। वह खुद भी अमेरिका में रहता था। उसके पास वहां की नागरिकता भी थी। कुछ साल पहले वह पंजाब आया और वापस अमेरिका नहीं गया। अब वह यहां अकेला रहता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उसने अपने घर के आंगन में पोस्त के पौधे लगाए हैं। उसके घर में छापामारी की गई तो आंगन में पोस्त के 1600 पौधे लगे मिले।
------------
अमेरिका में भी उगाए थे पोस्त के पौधे
पूछताछ में राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उसने अमेरिका में भी अपने घर के परिसर में पोस्त के पौधे उगा रखे थे। वहां इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुुई। यही सोचकर उसने गांव जोधा में भी घर के आंगन में पोस्त के पौधे उगाए थे।
दो नाबालिग लड़कियां अगवा, मामला दर्ज
लुधियाना। दो अलग-अलग स्थानों से दो नाबालिग लड़कियां अगवा होने की शिकायत पर संबंधित थानों की पुलिस ने मामले दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना जमालपुर की पुलिस ने एक 17 वर्षीय लड़की के अगवा होने की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपित का नाम गांव झाबेवाल भोलापुर निवासी बृजेश कुमार है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी एक 17 वर्षीय बेटी है। जो कि 17 मार्च को घर से किसी को बगैर बताए कहीं चली गई थी। उन्हें शक है कि उनकी बेटी को अगवा किया गया है।
दूसरे मामले में थाना हैबोवाल की पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी 18 मार्च की शाम घर से कहीं गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।