Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना-दिल्ली एनएच पर PRTC बस में लूट, बदमाशों ने कंडक्टर से 20 हजार कैश छीना; सवारियाें के शाेर मचाने पर भागे

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 11:20 AM (IST)

    लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट स्कूटर व मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पीआरटीसी बस के कंडक्टर को लूटने का प्रयास किया। कंडक्टर द्वारा विरोध किए जाने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और गले में पहनी चेन लूट ली।

    Hero Image
    लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा पर लोगों ने लगाया जाम। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट स्कूटर व मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पीआरटीसी बस के कंडक्टर को लूटने का प्रयास किया। कंडक्टर के विराेध किए जाने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और 20 हजार कैश व चेन लूटकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाश असलहा दिखाते हुए मौके से फरार

    वहीं सूचना देने के बावजूद काफी समय तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो यात्रियों ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। यात्रियों के प्रदर्शन से नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हालांकि, बाद में जाम खत्म करवा ट्रैफिक को दुरुस्त कर दिया गया। 

    बस कंडक्टर साहिल ने बताया कि 3 बदमाशों ने बस रुकने का इशारा किया। बस रोकते ही बदमाशों ने उसे नीचे उतार लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके गले में पहनी चेन उतार ली। इस पर बस ड्राइवर और सवारियों द्वारा शोर मचाने पर बदमाश असलहा दिखाते हुए मौके से फरार हो गए।

    मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, भड़के लोग

    साहिल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दे दी थी मगर डेढ़ घंटा गुजरने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसी के चलते बस घटनास्थल पर ही खड़ी थी और लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

    यह भी पढ़ेंः- Summer Vacation: लुधियाना के सरकारी स्कूल भी लगाएंगे समर कैंप, गर्मी की छुटि्टयाें का राेमांच हाेगा दाेगुना

    थाना प्रभारी एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि करीब 8 बजे बस को रोककर कंडक्टर से लूट का प्रयास करने का मामला पता चला है। कंडक्टर साहिल का आरोप है कि उसके गले की चेन छीन ली गई। जब उनसे रोड जाम लगे जाने संबंधी बात की गई तो उनका कहना था साहिल व अन्य सवारियां आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इसी के चलते उन्होंने बस को बीच सड़क में खड़ा कर दिया। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मिलकर उस जाम को खुलवाने में जुटे हुए हैं।