Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Ka Amrut Mahotsav: पंजाब के स्कूलों में कल से होगी आजादी के अमरुत महोत्सव की शुरूआत

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 04:09 PM (IST)

    Bharat Ka Amrut Mahotsav स्कूलों के विद्यार्थियों को उक्त थीम पर निबंध रचना पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की बात कही गई है। विद्यार्थी आजादी की लड़ाई संबंधी घटनाओं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से संबंधित विषयों पर प्रतियोगिता के तहत हिस्सा ले सकते हैं।

    Hero Image
    विद्यार्थी निबंध पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा। (फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, जेएनएन। Bharat Ka Amrut Mahotsav: स्कूलों में अब आजादी का अमरुत महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिल सकेगा। शिक्षा विभाग ने समूह जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह स्कूलों में आजादी का अमरूत महोत्सव मनाए। भारत सरकार की तरफ से 75वीं आजादी दिवस की वर्षगांठ मनाने का फैसला लिया गया है जिसके कार्यक्रम की शुरूआत 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पहले यानी की 12 मार्च, 2021 से सभी राज्यों में की जा रही है। समाराेह काे लेकर बच्चाें में काफी उत्साह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के तहत सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को उक्त थीम पर निबंध रचना, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की बात कही गई है। विद्यार्थी आजादी की लड़ाई संबंधी घटनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से संबंधित विषयों पर प्रतियोगिता के तहत हिस्सा ले सकते हैं। बिना बोर्ड की कक्षाओं के कक्षा छठी, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के जन्मदिन पर मोतीमहल के बाहर केक लेकर पहुंचे नेत्रहीन, पुलिस के रोकने पर की नारेबाजी

    प्रतियोगिताएं कक्षाओं के पीरियड अनुसार ही कराने के आदेश

    निर्देश में कहा गया है कि प्रार्थना सभा के अलावा विभिन्न कक्षाओं के सिलेबस नें उक्त विषय से संबंधित पाठ शामिल किए जाएं। सभी प्रतियोगिताएं संबंधित कक्षाओं के पीरियड अनुसार ही कराई जाए और विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर ही सम्मानित किया जाए। वहीं स्कूल प्रमुख स्कूल की बेस्ट परफार्मेंस को फेसबुक पेज पर अपलोड करेंगे और अपने जिले के सोशल मीडिया कोआर्डीनेटर और बीएम-डीएम को भेजेंगे। डीएम उसी परफार्मेंस को आगे इसे स्टेट रिसोर्स पर्सन तक भेजेंगे।

    यह भी पढ़ें-Coronavirus Effect: काेराेना के बढ़ते मामलाें पर स्कूलाें की मांग, आठवीं कक्षा के भी बनाए जाएं सेल्फ सेंटर्स

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें