Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि विभाग जगराओं की टीम ने बारिश से खराब फसलों का लिया जायजा Ludhiana News

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jan 2022 04:04 PM (IST)

    ब्लाक में बारिश से फसलों काे हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कृषि विभाग जगराओं गंभीर हाे गया है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    खेतीबाड़ी विभाग जगराओं ने बारिश से हुई खराब फसलों का लिया जायजा लेते हुए। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। ब्लाक में बारिश से फसलों काे हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कृषि विभाग जगराओं गंभीर हाे गया है। पिछले दिनों हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की खराब फसलों का जायजा लेने के लिए  विभाग की टीमें रोजाना गांवों का दौरा कर रही है। ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर डा.गुरदीप सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह पड़े भारी बारिश से जहां आम आदमी का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ वहीं फसलों का भी बड़े स्तर पर नुकसान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि नए वर्ष 2022 की शुरूआत में ही पड़ी बारिश ने पिछले पचास वर्षों का रिकार्ड तोड़दिया और सर्दियों में इस बारिश से आलू की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसके अलावा गेहूं व सरसों की फसल भी बारिश की भेंट चढ़ी है। उन्होंने बताया कि खेतीबाड़ी विभाग की टीम ने ब्लाक के गांव चक्र,काउंके कलां, काउंके खोसा,देहड़का,कमालपुरा,मानूके, हठूर, रसूलपुर आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि निचले स्तर के खेतों में पानी भर जाने कारण फसलों का काफी नुकसान हुआ है और कई स्थानों पर किसानों की ओर से जेसीबी से गड्डे कर पंप लगाकर पानी की निकासी की गई।

    पानी खड़े रहने से फसलें प्रभावित

    ज्यादा दिन खेतों में पानी खड़े रहने से फसलें पूरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि आलुओं की फसल में ज्यादा बारिश के पानी पिछेता झूलस रोग का हमला होने का खतरा है। जिसके संबंध में किसानों को आलुओं पर फंगसनाशक दवाइयां रिडोमिल, गोल्ड, करजिट सहित अन्य दवाइयां का स्प्रे जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक पानी खड़े होने से गेंहू जहां पीली पड़ गई है। उस पर तीन फीसदी यूरिया व एक किलो मैगनीशसल्फेट का स्प्रे करने की सलाह दी।

    यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव 2022: लुधियाना में 5 हलकों में टिकट के कई दावेदार, कांग्रेस को सत्ता रहा बगावत का डर

    ये रहे माैजूद

    इस मौके पर डा.रमिंदर सिंह, डा.जसवंत सिंह, नितेश कुमार,सुखविंदर सिंह, खेतीबाड़ी विभाग के अलावा गुरदीप सिंह, सुखदीप सिंह व जगतार सिंह आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-नशे में ससुर रिश्ता भूला, शराब पीकर बहू से करने लगा अश्लील हरकतें; जानें फिर क्या हुआ