एक्टर सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, लुधियाना की अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट; क्या है मामला?
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लुधियाना की अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह वारंट सूद के बार-बार समन के बावजूद अदालत में पेश न होने के कारण जारी किया गया है। इस मामले में लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला के खिलाफ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह वारंट सूद के अदालत में गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने के कारण जारी किया गया है। ।
अपने आदेश में, लुधियाना अदालत ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी पश्चिम, मुंबई के प्रभारी अधिकारी को सोनू सूद को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
आदेश में कहा गया है...
सोनू सूद, (पुत्र, पत्नी, पुत्री) निवासी आर/ओ एच.एन. 605/606 कैसाब्लांक अपार्टमेंट को विधिवत समन या वारंट दिया गया था, लेकिन वह उपस्थित होने में असफल रहे (फरार हो गए और समन या वारंट की तामील से बचने के उद्देश्य से रास्ते से बाहर रहते हैं)।
आपको इसके द्वारा उक्त सोनू सूद को गिरफ्तार करने और अदालत के समक्ष लाने का आदेश दिया जाता है..."।इस वारंट को 10-02-2025 को या उससे पहले उस दिन और जिस तरीके से इसे निष्पादित किया गया है, या इसे निष्पादित नहीं किए जाने का कारण प्रमाणित करते हुए एक समर्थन के साथ वापस करने का निर्देश दिया गया है।
10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला
इस मामले में लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला के खिलाफ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसे नकली रिजिका सिक्का में निवेश करने के लिए लालच दिया गया था और इस शिकायत में गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
हालांकि, बार-बार समन भेजने के बावजूद सूद गवाही देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए। उनकी गैर-मौजूदगी के कारण अब अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
यह वारंट ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी वेस्ट, मुंबई को भेजा गया है, जिसमें उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।
यह भी पढ़ें- 'ड्रिंक में मिलाकर...'Salman Khan ने की थी Sonu Sood को शराब पिलाने की कोशिश? फतेह एक्टर ने अब खोला राज
कोरोनो काल में की थी लोगों की मदद
बता दें कि कोरोना काल में सोनू सूद बतौर एक मसीह के तौर पर सामने आए थे। ऑक्सीजन से जूझ रहे लोगों की एक्टर ने खूब मदद की। अभी भी फ्री ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सोनू प्रतिबद्ध है। इसे लेकर सोनू सूद ने कहा भी था कि कोरोना की दूसरी लहर से देशभर में ऑक्सीजन की कमी हो गई।
इसमें दिल्ली को भी भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। इसलिए वह अपनी इस पहल के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आगे देश में किसी भी व्यक्ति की जान ऑक्सीजन की कमी से न जाए। सोनू सूद ने बताया कि आगे हमारी इसी तरह के कई और काम शुरू करने की योजना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।