Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fateh: फैंस को Sonu Sood ने दिया खास तोहफा, अब हर कोई थिएटर्स में देख लेगा फतेह!

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 03:10 PM (IST)

    सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म फतेह (Fateh) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसके जरिए अभिनेता को दमदार एक्शन करते हुए देखा गया। जैकलीन के साथ उनकी जोड़ी को प्रशंसक पसंद भी कर रहे हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म की टिकट की कीमत महज 99 रुपये रखी गई थीं। इसके बाद अब मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।

    Hero Image
    फतेह फिल्म को लेकर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुए सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म फतेह (Fateh Movie) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर ही मेकर्स ने फिल्म को 99 रुपये में देखने का मौका दिया। इसके बाद अब मेकर्स ने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दे दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपनिंग डे पर सोनू सूद की मूवी ने 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद की फिल्म गेम चेंजर को टक्कर नहीं दे पा रही है, लेकिन बजट के हिसाब से देखे तो फतेह का कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा सकता है। 

    मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा

    सोनू सूद ने बतौर निर्देशक फतेह फिल्म से शुरुआत की है। मूवी में उनकी दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है। स्क्रीन पर जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनकी जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। अब मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे पता चल रहा है कि वह दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें- Fateh Day 2 Collection: सोनू सूद ने बॉक्स ऑफिस पर की फतेह! दूसरे दिन फिल्म ने छापे ढेर सारे नोट

    Photo Credit- Instagram

    फतेह की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल फ्री मिल रही है। जी हां, मेकर्स ने एक्स पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको टिकट बुक करते समय 'FATEH' कोड का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह ऑफर 13 और 14 जनवरी के लिए ही है। अगर आप इन दिनों में फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको फायदा हो सकता है।

    फतेह ने बॉक्स ऑफिस पर कर ली है इतनी कमाई

    सोनू सूद की फिल्म फतेह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बेहतर प्रदर्शन फिलहाल तक करती नजर नहीं आ रही है। सौकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फतेह ने पहले दिन 2.4 करोड़ से खाता खोला। वहीं, रविवार को फिल्म ने 2.17 करोड़ का कलेक्शन किया। फिलहाल तक मूवी की कुल कमाई 6.83 करोड़ हो गई है। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कमाई में बढ़ोतरी होती है या नहीं। 

    फिल्म के बारे में बात करें तो फतेह में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी बनी है। इसके अलावा, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज को भी महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया है। 

    ये भी पढ़ें- Fateh Day 3 Collection: फतेह बनी फरारी! वीकेंड पर फर्राटा हुई कमाई, संडे को खाते में आई मोटी रकम