Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Accident: थार चला रही महिला ने अकाली नेता के बेटे को कुचला, तड़प-तड़प कर युवक ने तोड़ा दम; मौके से हुई फरार

    Updated: Thu, 01 May 2025 07:54 AM (IST)

    पंजाब के लुधियाना (Ludhiana Accident) में एक थार सवार महिला ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसे दूर तक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। घटना सग्गू चौक के पास हुई। गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    थार चला रही महिला ने अकाली नेता के बेटे को कुचला।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Accident: एक थार सवार महिला ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे युवक की मौत हो गई। वहीं, तेज रफ्तार थार एक बंद दुकान से टकराकर रुकी। हादसा सग्गू चौक से आरती चौक के बीच रास्ते में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक युवक की पहचान अकाली नेता बलवीर सिंह के बेटे सुखविंदर सिंह (33) उर्फ डिंपल के रूप में हुई है। वह दो बच्चों का पिता और पीएयू में कैंटीन चलाता था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने थार को अपने कब्जे में लिया। वहीं, थार चालक महिला मौके से फरार हो गई।

    इस वजह से हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार, महिला सफेद थार से सग्गू चौक से आगे फल की दुकान के पास पहुंची। जब उसने थार पार्क की तो दुकानदार ने उसे थोड़ा आगे करने को। इस पर महिला और दुकानदार से बहस हो गई। महिला ने गुस्से में थार को तेज गति से निकाल यू टर्न लिया।

    यह भी पढ़ें- Accident News: थार ने मारी टक्कर… बाइक से छिटककर ट्राले के नीचे आया युवक, पहियों से कुचलकर मौत

    थार इतनी तेज थी कि विपरीत दिशा से बाइक पर आ रहे युवक से टक्कर हो गई और वह उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इसके बाद एक बंद दुकान से टकराने के बाद रुकी। इससे दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसने हंगामा किया।

    लोग बोले-महिला और उसका पति वकील हैं

    दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने मिलकर थार के नीचे फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला। महिला ने घायल को ऑटो से डीएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला वहां से निकल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

    मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, महिला वकील की पत्नी है और खुद भी वकील है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। उपचुनाव चुनाव लड़ रहे शिअद उम्मीदवार परोपकार सिंह घुम्मन भी मौके पर पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें- Delhi Accident: पराठा खाकर लौट रहे युवकों की THAR पलटी, हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत