Punjab Patwari Recruitment 2021: परीक्षा केंद्रों के बाहर पांच लोग नहीं हो सकेंगे जमा, लुधियाना के 19 हजार आवेदक लेंगे हिस्सा
Punjab Patwari Recruitment 2021 पटवारियों की भर्ती के लिए आठ अगस्त को जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस भर्ती परीक्षा में जिले के 19 हज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Patwari Recruitment 2021: पंजाब सरकार माल विभाग व अन्य विभागों में पटवारियों के खाली पद भर रही है। भर्ती परीक्षा के लिए लुधियाना में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल (Police Commissioner Rakesh Agarwal) ने धारा 144 (section 144) लागू कर दी और साफ कर दिया कि किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर पांच या उससे ज्यादा लोग जमा हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने कहा है कि य पाबंदी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर घेरे में रहेगी। पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) ने कहा कि यह पाबंदी परीक्षा के दिन यानि आठ अगस्त को रहेगी।
यह भी पढ़ें-Punjab Weather Alert! पंजाब में मानसून मेहरबान, एक सप्ताह तक आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना
लुधियाना जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
पटवारियों की भर्ती (Recruitment of Patwaris) के लिए आठ अगस्त को लुधियाना जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस भर्ती परीक्षा में जिले के 19 हजार आवेदक हिस्सा लेंगे। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 1152 पदों पर नए पटवारियों की भर्ती होनी है। उन्होने कहा कि परीक्षा में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए अफसरों को सख्त हिदायतें दी गई हैं।
यह भी पढ़ें-Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर लुधियाना में कैबिनेट मंत्री आशु फहराएंगे तिरंगा
परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू
डीसी ने बताया कि परीक्षा में पुलिस कमिश्नर ने सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगा दी है और सुरक्षा के लिए परीक्षा के दिन पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए अफसरों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। परीक्षा काे लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।