Punjab Weather Alert! पंजाब में मानसून मेहरबान, एक सप्ताह तक आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना
Punjab Weather Alert! मौसम विभाग चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश हो सकती है। कई जिलों में बूंदाबंदी और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Alert! पंजाब में इस मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार अगस्त-सितंबर में बारिश सामान्य से अधिक होगी। राज्य में पिछले चार दिनों से रोजाना अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल रही है, वहीं फसलों को फायदा होने से किसान खुश हैं। मौसम विभाग चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश हो सकती है। कई जिलों में बूंदाबंदी और आंधी चल सकती है।
शुक्रवार को भी पंजाब के कई जिलों में सुबह तेज हवाओं के बीच बारिश रिकाॅर्ड की गई। इससे दिन और रात का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में 23 मिलीमीटर, चंडीगढ़ में 1.4, फिरोजपुर में 27.5 , लुधियाना में 7.6, फरीदकोट में 34.6 , गुरदासपुर में 25.9 और बठिंडा में 22 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई।
क़भी धूप तो कभी बादल, लुधियाना में आज पल पल बदल रहा मौसम
लुधियाना में मानसून मेहरबान है। बारिश की बौछारों से शहरियों को गर्मी से राहत है। शनिवार को भी मौसम के तेवर नरम रहे। सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। बादल सुबह आठ बजे तक डटे रहे। इसके बाद धूप खिली। धूप करीब आधा घंटा रही। इसके बाद फिर बादल छा गए। सुबह नौ बजे तक कभी बादल आ रहें थे, तो कभी धूप। धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली के खेल की वजह से पारा भी 27 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं तेज हवाओं के बारिश भी हो सकती है। रविवार को भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।