Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपना बेटा नहीं होने पर पड़ोसियों के दो बेटे कर लिए अगवा, लुधियाना पुलिस ने यूपी से किए बरामद; दंपती व बेटी गिरफ्तार

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 12:40 PM (IST)

    राजा राम का परिवार कुछ समय पहले उनके बेहड़े में आकर रहने लगा था। उसकी बेटी अंजली ने दोनों परिवारों से मेलजोल बढ़ा लिया था। उसने राम बहादुर के छह वर्षी ...और पढ़ें

    Hero Image
    अगवा दो बच्चों को बरामद करने के बाद स्वजनों को सौंपते डीसीपी सिमरतपाल सिंह व अन्य (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। गोबिंदगढ़ की बिहारी कालोनी से सवा महीने पहले अगवा किए गए छह और ढाई साल के दो बच्चों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से बरामद कर लिया है। इस मामले में दंपती और उनकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को ट्रांजिट वारंट पर उत्तर प्रदेश से लुधियाना लाया गया है। अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी सिमरतपाल सिंह ढींढसा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के थाना जयसिंहपुरा के तहत आने वाले गांव बगोट निवासी राजा राम उर्फ राजू, बिरजा देवी उर्फ सुनीता और उनकी बेटी अंजली उर्फ पुनीता उर्फ पूजा को गिरफ्तार किया गया है। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने 25 जून को गोबिंदगढ़ की बिहारी कालोनी के रहने वाले राम बहादुर की शिकायत पर केस दर्ज किया था। वह भी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के गांव गंगूपुर का रहने वाला है।

    लुधियाना में उनके पड़ोस में पप्पू सिंह माझी का परिवार भी रहता है। राजा राम का परिवार कुछ समय पहले उनके बेहड़े में आकर रहने लगा था। उसकी बेटी अंजली ने दोनों परिवारों से मेलजोल बढ़ा लिया था। उसने राम बहादुर के छह वर्षीय बेटे रवि कुमार और पप्पू माझी की बेटी को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। पप्पू माझी की बेटी अपने ढाई साल के भाई प्रिंस को खेलने के लिए साथ ले जाती थी। 25 जून को अंजली और उसके माता-पिता ने रवि और प्रिंस को अगवा कर लिया।

    लुधियाना से अंबाला तक बस में गए आराेपित

    एडीसीपी रुपिंदर भट्टी का कहना है कि टेक्निकल व सीआइए टीमों को मिले सुराग के आधार पर पुलिस आरोपितों के ठिकाने तक पहुंच पाई। यह लोग लुधियाना से अंबाला तक बस में गए। उससे आगे ट्रेन से अपने गांव पहुंचे। पूछताछ में राजा राम ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और छोटी की शादी होने वाली है। उन्हें शुरू बेटे की लालसा थी। बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने दोनों बच्चों को अगवा कर लिया। हालांकि पुलिस इस एंगल की जांच भी कर ही है कि इनका संपर्क किसी ऐसी गैंग से तो नहीं है जो बच्चों से भीख मंगवाते हैं।