Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapurthala News: RCF में तैयार होंगे Vande Bharat के स्लीपर कोच, अब लंबी दूरी को भी आसानी से तय कर सकेंगे यात्री

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 09:41 AM (IST)

    अब लोगों को जल्द ही वंदे भारत के स्लीपर कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा। वे लंबी दूरी को आसानी से तय कर सकेंगे। रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला को वंदे भारत के स्लीपर सेगमेंट की 16 ट्रेन सेट का ऑर्डर मिला है जिस पर जल्द काम शुरू होगा। यह बात आरसीएफ के नवनियुक्त महाप्रबंधक एस श्रीनिवास ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में कही

    Hero Image
    वंदे भारत के स्लीपर कोच में जल्‍द सफर करेंगे रेल यात्री

    हरनेक सिंह जैनपुरी, कपूरथला। प्रधानमंत्री के सपनों की ट्रेन वंदे भारत जल्द नए कलेवर में आ रही है। अभी चेयरकार वंदे भारत ट्रेन ही चल रही है, जिसे 300 किलोमीटर तक ही चलाया जा सकता है। लोगों को जल्द ही वंदे भारत के स्लीपर कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा। वे लंबी दूरी को आसानी से तय कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदे भारत के स्लीपर सेगमेंट की 16 ट्रेन सेट का ऑर्डर मिला

    रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला को वंदे भारत के स्लीपर सेगमेंट की 16 ट्रेन सेट का ऑर्डर मिला है, जिस पर जल्द काम शुरू होगा। यह बात आरसीएफ के नवनियुक्त महाप्रबंधक एस श्रीनिवास ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि अभी तक देश में चेयरकार वंदे भारत का ही निर्माण हो रहा था, जिसमें यात्री बैठ कर सफर करते थे, लेकिन इस ट्रेन के ज्यादा लंबी दूरी तक नहीं चलाया जाता था।

    यह भी पढ़ें: SIT करेगी होमगार्ड की हत्या के मामले की जांच, निहंग सिखों ने की थी फायरिंग; ADGP बोले- किसी को नहीं छोड़ेंगे

    अभी तक रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई में ही वंदे भारत का निर्माण होता है लेकिन अब आरसीएफ इसमें कदम बढ़ा रहा है। इन कोचों पर फिलहाल अनुमानित 7-8 करोड़ रुपये लागत आने की संभावना है, लेकिन अभी कोच की डिजाइनिंग को अंतिम रूप दिया जाना है, जिससे इसकी लागत में कुछ बदलाव हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस वंदेभारत में टाक बैक सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे यात्री सीधे ट्रेन के पायलट से बात कर सकेंगे।

    यह होगी इसकी विशेषता

    वंदे भारत कुछ ही सेकेंड में तीव्र गति पकड़ सकेगी और इसे रोकना भी आसान होगा। इसमें आगे व पीछे इंजन लगे होंगे और हर तीसरे कोच के नीचे भी पावर इंजन होगा। ट्रेन के हर कोच में एक कैमरा व माइक लगा होगा, जिससे यात्री मुसीबत के समय ट्रेन के पायलट से सीधे संपर्क कर सकेंगे। इसका इंटीरियर बेहद शानदार बनाया जा रहा है, जिसमें बैठ कर यात्री फाइव स्टार होटल का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। स्लीपर कोच के यात्री को बेडरूम जैसा अनुभव मिलेगा।

    बांग्लादेश को 200 कोच बना कर देगी आरसीएफ

    आरसीएफ को बांग्लादेश से 200 कोचों के निर्माण का आर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी आपूति अगले साल से आरंभ कर दी जाएगी। इनमें विभिन्न किस्म के कोच शामिल होंगे। इसको लेकर राइट्स व बंगलादेश में एमओयू साइन हो चुका है। उक्त जानकारी श्रीनिवास वीरवार प्रेस कांफ्रेस में दी। उन्होंने बताया कि कुछ ब्राड गेज के लिए एसी, स्लीपर, ब्रेक वैन इत्यादि कोच शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर लोधी में पुलिसकर्मी की हत्या पर सीएम मान ने जताया शोक, कहा- परिवार को दी जाएगी एक करोड़ की सहायता

    इसके अलावा मेमू (एमईएमयू) मेन लाइन इलेक्ट्रीकल मल्टीपल यूनिट वाले कोचों का भी बड़े स्तर पर निर्माण करने जा रहा है। पिछले साल से ही आरसीएफ ने थ्री फेज मेमू बनाने शुरू किए गए हैं। इस साल 40 मेमू ट्रेन बन रहे हैं। यह एक साल में सबसे अधिक मेमू बनाने का रिर्काड होगा।