Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानपुर लोधी में पुलिसकर्मी की हत्या पर सीएम मान ने जताया शोक, कहा- परिवार को दी जाएगी एक करोड़ की सहायता

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 03:27 PM (IST)

    CM मान ने कहा कि होमगार्ड जसपाल सिंह की सुल्तानपुर लोधी में हुई घटना के दौरान मृत्यु हो गई है। सीएम ने कहा कि पुलिस जवान ने अपना कर्तव्य निभाया जिसमें उनकी जान चली गई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी वहीं शेष एक करोड़ रुपये एचडीएफसी बैंक द्वारा बीमा के तहत प्रदान किए जाएंगे।

    Hero Image
    सुल्तानपुर लोधी में निहंग सिखों द्वारा पुलिसकर्मी का हत्या, Photo Social Media

    जागरण डिजिटल डेस्क, कपूरथला। कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) में हुई पुलिस कांस्टेबल की हत्या पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने माइक्रोब्लागिंग साइट एक्स (Formerly twitter) पर कहा कि पंजाब पुलिस के होमगार्ड जसपाल सिंह जी की सुल्तानपुर लोधी में हुई घटना के दौरान मृत्यु हो गई है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने कहा कि पुलिस जवान ने अपना कर्तव्य निभाया, जिसमें उनकी जान चली गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सरकार द्वारा दी जाएगी एक करोड़ की राशि

    उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी वहीं शेष एक करोड़ रुपये एचडीएफसी बैंक द्वारा बीमा के तहत प्रदान किए जाएंगे। सीएम ने आगे लिखा कि सरकार भविष्य में परिवार की हर तरह से मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने लिखा सिदक और जसपाल सिंह की बहादुरी को दिल से सलाम। 

    निहंगों ने गुरुद्वारा संचालन पर किया था कब्जा

    मालूम हो कि पंजाब के कपूरथला में एक पुलिस कांस्टेबल की निहंग सिखों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दरअसल, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा अकाल बूंगा में निहंग सिखों के एक बाबा बुड्ढा दल मान सिंह समूह ने कब्जा किया हुआ था। पुलिस उनके द्वारा किए गए कब्जे को खाली कराने के लिए वहां पहुंची थी। इसी दौरान निहंग सिखों और पुलिसकर्मियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, इसी दौरान एक निहंग द्वारा पुलिस कांस्टेबल को गोली मारी गई।

    इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए, जिसके बाद घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मिलकर मामले को सुलझाए संगठन- हरजिंदर सिंह धामी

    इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सुल्तानपुर लोधी में हुई मुठभेड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर ऐसा घटना दुखद है। अध्यक्ष धामी ने संबंधित संगठनों से अपील की है कि वे मिलकर इस मामले को सुलझाएं।

    उन्होंने सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से संबंधित कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाए जा रहे हैं। 27 नवंबर को प्रकाश गुरु पर्व के मद्देनजर लगातार बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा साहिबों में पहुंच रही है, जिनकी भावनाओं और श्रद्धा को ठेस न पहुंचे।

    Also Read: कपूरथला के गुरुद्वारे में निहंग सिखों और पुलिस में मुठभेड़, कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या; तीन पुलिसकर्मी भी घायल