Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, सिद्धू भी निशाने पर; वड़िंग बोले- 'पार्टी में अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी सहन'

    Updated: Sat, 23 Dec 2023 09:17 AM (IST)

    पंजाब कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन किया लेकिन इस दौरान कांग्रेस के अंदर चल रही बयानबाजी का असर भी दिखा। प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। बेशक कोई कितना भी बड़ा नेता हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    पंजाब कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर पंजाब कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन किया, लेकिन इस दौरान कांग्रेस के अंदर चल रही बयानबाजी का असर भी दिखा। प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। बेशक कोई कितना भी बड़ा नेता हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों सिद्धू फिर हुए सक्रिय

    बता दें कि इन दिनों सिद्धू फिर सक्रिय हो गए हैं और लगातार अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। उधर, आइएनडीआइए गठबंधन के इस राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन में कपूरथला में शुक्रवार को कांग्रेस के साथ सिर्फ सीपीआइएम ही नजर आई। किसी भी विरोधी दल का कोई अन्य नेता शामिल नहीं हुआ। यही नहीं धरने के दौरान ज्यादातर कांग्रेस नेता मोदी सरकार खिलाफ बोलने की बजाय मान सरकार और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल खिलाफ ही निशाना साधा।

    यह भी पढ़ें: Kapurthala News: RCF में तैयार होंगे Vande Bharat के स्लीपर कोच, अब लंबी दूरी को भी आसानी से तय कर सकेंगे यात्री

    पंजाब सरकार के खिलाफ थी रैली

    कांग्रेस का पहले न कानून व्यवस्था, पंजाब की हालत हुई खस्ता शीर्षक के तहत पंजाब सरकार खिलाफ रैली करने का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में सांसद के निलंबन को लेकर कार्यक्रम आने के बाद इसे धरने का रूप दिया गया। वड़िंग ने पंजाब सरकार को बेरोजगारी, नशा, कानून व्यवस्था और विकास जैसे मुद्दों पर भी घेरा। धरने में राजा वडिंग और अन्य नेताओं ने भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा का नाम तक नहीं लिया।

    यह भी पढ़ें: Kaputhala News: जल सप्लाई विभाग का SDO और फिटर गिरफ्तार, एक लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप; विजिलेंस की जांच जारी

    धरने में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी गैर हाजर रहे और सुल्तानपुर लोधी के पूर्व विधायक नवतेज चीमा भी शामिल नहीं हुए। इस बारे में पूछने पर वडिंग ने यह कह टालने की कोशिश की कि हो सकता है उन्हें कोई जरूरी परिवारक कार्य हो।

    उधर, वडिंग मंच से मजाक में ही राणा गुरजीत सिंह को आनंदपुर साहिब से चुनाव ल़ड़ाने की बात कह गए लेकिन बाद में मीडिया के पूछने पर कहा कि उन्होंने मजाक में कह दिया था। सुल्तानपुर लोधी में आजाद विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह को कांग्रेस में शामिल करवाने के सवाल पर वडिंग ने कहा कि इस संबंध में कोशिशें चल रही है।