Kaputhala News: जल सप्लाई विभाग का SDO और फिटर गिरफ्तार, एक लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप; विजिलेंस की जांच जारी
पंजाब विजिलेंस ने जल सप्लाई विभाग का SDO और फिटर गिरफ्तार किया है। दोनों को एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप के तहत एक्शन लिया गया है। इस सम्बन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कपूरथला। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम शुरू की गई। अभियान के तहत वीरवार को जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग कपूरथला के एस. डी. ओ. अगमजोत सिंह और उनके दफ्तर में तैनात फिटर हैलपर मनजीत सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप के तहत गिरफ्तार किया है।
विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों मुलजिमों को सिवल ठेकेदार जतिन्दर सिंह, निवासी सूलर रोड, पटियाला द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन में दर्ज करवाई ऑनलाइन शिकायत की जांच के उपरांत गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Kapurthala Crime News: शराब पीकर मंदिर में आने से किया मना तो महिला सेवादार की तेजधार हथियार से कर दी निर्मम हत्या
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी कंस्ट्रक्शन फर्म मैसर्ज गुराया कंटरैकटरज, पटियाला को पीटीयू कपूरथला में दो काम अलाट हुए थे और उक्त आरोपी अधिकारी ने उसकी फर्म को एक काम में देरी करने के लिए 2 49, 824 रुपए का जुर्माना किया था।
इसी दौरान शिकायतकर्ता ने जाली रसीद तैयार करके काटे हुए जुर्माने की राशि में से 1,59, 951 रुपए निकलवा लिए और दोषी एस. डी. ओ. और उसके फिटर हैलपर ने उसको धमकी दी कि यदि उसने रिश्वत के तौर पर 7 लाख रुपए न दिए तो इस कार्यवाही के लिए उसके खिलाफ अपराधिक शिकायत दर्ज करवाई जायेगी।
रिश्वत की रकम मांगने सम्बन्धी हुई बातचीत रिकॉर्ड
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस केस में सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ था। उसने आगे बताया कि जब उक्त मुलजिमों ने उसे इस सम्बन्धी शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी तो उसने जुर्माने की उक्त रकम 1 59, 951 रुपए विभाग के पास जमा करवा दी। शिकायतकर्ता ठेकेदार ने उक्त मुलजिमों के साथ इस दौरान रिश्वत की रकम मांगने सम्बन्धी हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली।
यह भी पढ़ें: SIT करेगी होमगार्ड की हत्या के मामले की जांच, निहंग सिखों ने की थी फायरिंग; ADGP बोले- किसी को नहीं छोड़ेंगे
थाना जालंधर रेंज में मामला दर्ज
प्रवक्ता ने बताया कि विजीलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज ने इस ऑनलाइन शिकायत की जांच की और उक्त एस. डी. ओ. और फ़िटर हैलपर को शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग करने पर दोषी पाये जाने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्धी भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलेंस ब्यूरो थाना जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। दोनों मुलजिमों को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे कार्यवाही जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।