फिर पड़ा शिअद नेता जरनैल सिंह वाहद के घर विजिलेंस का छापा, कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
पंजाब सरकार के विजिलेंस विभाग ने एक बार फिर जरनैल सिंह वाहद के घर पर छापेमारी की है। इस बारे में बातचीत करते हुए डीएसपी विजिलेंस जतिंदरजीत सिंह ने कहा कि माननीय अदालत द्वारा आदेश जारी किया गया था कि जरनैल सिंह वाहद के घर की एक बार फिर से वकील सरपंच और अन्य प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में तलाशी ली जाए।

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा। पंजाब सरकार के विजिलेंस विभाग (Punjab Vigilance Department) ने एक बार फिर जरनैल सिंह वाहद (Jarnail Singh Vahad) के घर पर छापेमारी की है। इस बारे में बातचीत करते हुए डीएसपी विजिलेंस जतिंदरजीत सिंह ने कहा कि माननीय अदालत द्वारा आदेश जारी किया गया था कि जरनैल सिंह वाहद के घर की एक बार फिर से वकील, सरपंच और अन्य प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में तलाशी ली जाए।
मौके से बरामद किए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
माननीय अदालत के आदेश का पालन करते हुए ही विजिलेंस ने जांच की है और कुछ मौके से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। बता दें कि लंबे समय से फगवाड़ा शुगर मिल द्वारा किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया गया था, इसके साथ ही पंजाब सरकार के स्वामित्व वाली चीनी मिल और अन्य संपत्तियों को लूटने का प्रयास किया जा रहा था, जिसके बाद सतर्कता विभाग द्वारा यह बड़ा अभियान चलाया गया और जरनैल सिंह वाहद के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।