Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बठिंडा से दिल्ली के लिए भी उड़ान भरेंगे जहाज, 2 हजार होगा शुरुआती किराया; दोपहर 3 बजे चलेगी फ्लाइट

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 04:59 PM (IST)

    दिल्ली के लिए अब बठिंडा से फ्लाइट शुरू हो रही है। फ्लाइट 9 अक्टूबर से फंक्शनल होगी। दोपहर 3 बजे से यह फ्लाइट बठिंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होगी एक घंटा 10 मिनट के सफर के बाद शाम 4 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इससे पहले फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से बठिंडा के लिए चलेगी जो बठिंडा 2 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।

    Hero Image
    बठिंडा से दिल्ली के लिए भी उड़ान भरेंगे जहाज, File Photo

    साहिल गर्ग, बठिंडा। हिंडन के बाद दिल्ली के लिए अब बठिंडा से फ्लाइट शुरू (Flight From Bathinda to Delhi) हो रही है। यह फ्लाइट 9 अक्टूबर से फंक्शनल होगी। दोपहर 3 बजे से यह फ्लाइट बठिंडा एयरपोर्ट (Bathinda Airport) से दिल्ली के लिए रवाना होगी, एक घंटा 10 मिनट के सफर के बाद शाम 4 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली से बठिंडा के लिए चलेगी, जो बठिंडा 2 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। इस बार एलायंस एयर की ओर से बठिंडा से दिल्ली के लिए फ्लाइट को चलाया जा रहा है।

    हफ्ते में तीन दिन चलेगी फ्लाइट

    कंपनी की ओर से 72 सीटों की फ्लाइट चलाई जाएगा। इसका शुरुआती किराया 2 हजार रुपये रहेगा। इसके बाद जैसे-जैसे सीटें कम होंगी तो किराया भी बढ़ता जाएगा। इस समय यह किराया 2,520 रुपये हो गया है। इसकी अब सीटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ही चलेगी।

    बठिंडा का एयरपोर्ट कोरोना काल के समय से बंद पड़ा था, जिसको शुरू करवाने के लिए लोगों की ओर से काफी प्रयास किए गए, जिसके बाद बीते महीने की 13 सितंबर से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बठिंडा से हिंडन के लिए फ्लाईबिग कंपनी की फ्लाइट को शुरू किया गया, जो सिर्फ 17 सीटों का था।

    हिंडन से लुधियाना और बठिंडा के लिए सिर्फ एक फ्लाइट

    बेशक फ्लाई बिग कंपनी ने जहाज तो शुरू कर दिया, लेकिन हिंडन से लुधियाना व हिंडन से बठिंडा के लिए केवल एक ही फ्लाइट को चलाया जा रहा है, जो लुधियाना में कई बाद एयर ट्रैफिक क्लीयर न मिलने से रद्द की गई। बठिंडा से हिंडन के लिए चलने वाली फ्लाइट में सवारियों की गिनती एवरेज 50 फीसद चल रही है।

    Also Read: पंजाब पूर्व CM कैप्टन के करीबी चहल की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस, संपत्ति से जुड़ा है मामला

    हिंडन के बाद दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू

    अब बठिंडा से हिंडन के बाद दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो गई तो भविष्य में जम्मू के लिए फ्लाइट को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्थिति क्लियर नहीं है कि जम्मू के लिए फ्लाइट कब चलेगी। मगर उम्मीद है कि आने वाले दो से तीन महीने तक इसको भी चला दिया जाएगा। बठिंडा में कोरोना काल से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली व जम्मू के लिए जाती थी। दिल्ली के लिए फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन तो जम्मू के लिए फ्लाइट हफ्ते के सात दिन चलती थी। इस समय के दौरान जम्मू के लिए तो हर समय विमान पूरा भरकर जाता है।

    कारोबारियों को काफी सुविधा

    वहीं अब दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू होने से कारोबारियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट से आगे कनेक्टिंग फ्लाइट लेने वालों को भी फायदा होगा। अगर ट्रेन या बस में सफर किया जाता है तो दिल्ली का रास्ता 6 से 7 घंटे का है। मगर अब फ्लाइट के शुरू होने के बाद यह सफर केवल 1 घंटे का रह जाएगा। जिसका बठिंडा के अलावा आसपास के जिलों के लोगों को भी फायदा होगा।

    Also Read: जालंधर में शराबी पिता ने की तीन बेटियों की हत्या, ट्रंक में छिपाई थी लाशें; ये बताई कत्ल के पीछे की वजह