जालंधर में शराबी पिता ने की तीन बेटियों की हत्या, ट्रंक में छिपाई थी लाशें; ये बताई कत्ल के पीछे की वजह
Jalandhar Crime News दंपती ने रविवार देर रात पांच बच्चों में से तीन बेटियों को दूध में कीटनाशक दवाई पिला उनको ट्रंक में बंद कर दिया। बच्चियों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। थाना मकसूदां की पुलिस ने सोमवार को मामला सुलझाते हुए मां-बाप को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दंपती ने बेटियों के अगवा होने की अफवाह फैला कर पड़ोसी को फंसाने का प्रयास किया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। (Drunken Killed Three Daughters) पठानकोट रोड स्थित गांव काहनपुर में रह रहे दंपती ने रविवार देर रात पांच बच्चों में से तीन बेटियों को दूध में (Parents Gave Poison To three Daughters) कीटनाशक दवाई पिला उनको ट्रंक में बंद कर दिया। बच्चियों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। थाना मकसूदां की पुलिस ने सोमवार को मामला सुलझाते हुए मां-बाप को हत्या के आरोप में गिरफ्तार (Father and Mother Arrested in Killing three Daughters) कर लिया। गिरफ्तार होने से पहले आरोपित दंपती ने बेटियों के अगवा होने की अफवाह फैला कर पड़ोसी को फंसाने का प्रयास किया।
आरोपित दंपती की पहचान बिहार के कटिहार जिले के गांव व थाना धूमर निवासी सुशील मंडल और मंजू देवी के रूप में हुई है। गिरफ्तार होने के बाद दंपती ने गरीबी की दुहाई देते हुए तीनों बेटियों की हत्या करने की बात कही।
एक बेटा और चार बेटियां थीं
एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि डीएसपी बलबीर सिंह को बीती रात करीब सात बजे सूचना मिली थी कि गांव काहनपुर में तीन बच्चियां संदिग्ध हालात में लापता हो गई हैं। पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। सुशील मंडल जिस मकान में रहता था, उसके मालिक सुरिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि शिकायत उसने दी है। बच्चियां शाम से लापता हैं और पिता को कोई चिंता नहीं है। पुलिस ने सुशील मंडल से बात की तो उसने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें से एक साल का लड़का और दो साल, तीन साल, पांच साल व नौ साल की चार बेटियां हैं। उसकी तीनों बड़ी लड़कियां लापता हो गई हैं।
पुलिस के सामने भी नशे में धुत था पिता
बयान देते वक्त सुशील मंडल नशे में धुत था। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। सुरिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने सुशील को मकान खाली करने को कहा है, क्योंकि वो अपने बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर पाता तो किराया कहां से देगा। सुबह वो मकान खाली करने लगा तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने ही सुशील ने बोला कि उसकी बेटियां अपने आप आ जाएंगी चिंता न करो। पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने उसे पूछताछ की। बाद में सामान रेहड़े पर लादकर ले जा रहे सुशील से पुलिस ने पूछा कि ट्रंक में क्या है तो वह घबरा गया।
दोनों बच्चों को नारी निकेतन भेजा गया
पुलिस ने ट्रंक खोला तो अंदर बच्चियों के शव थे और गीले थे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सुशील मंडल ने बताया कि उससे और उसकी पत्नी मंजू देवी से बच्चों का पालन-पोषण नहीं हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने खौफनाक कदम उठाते हुए बच्चियों को कीटनाशक मिलाकर दूध पिला दिया और फिर मरा जान कर उनको ट्रंक में बंद कर दिया। मृतक बच्चियों की पहचान नौ वर्षीय अमृता कुमारी, पांच वर्षीय साक्षी और तीन वर्षीय कंचन के रूप में हुई है। उसके बाद के दो बच्चों की पहचान दो वर्षीय अनुष्का और एक वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। दोनों बच्चों को फिलहाल नारी निकेतन में भेज दिया गया है।
क्रूरता- बच्चियों को ट्रंक में दफनाने ले जा रहा था पिता
पिता सुशील मंडल इतना क्रूर हो गया था कि बेटियों तो कीटनाशक पिला कर मरा समझकर ट्रंक में डाल दिया। पुलिस ने जब ट्रंक खोला तो बच्चियां पूरी तरह से गीली थीं, जिससे साफ पता चल रहा था कि कीटनाशक ने उनकी जान नहीं ली। उनको होश आया होगा, उल्टियां हुई होंगी, जिससे कपड़े और बाल गीले हो गए। रविवार रात को बच्चियों की हत्या के बाद सोमवार को मकान खाली करने के बहाने ट्रंक में बच्चियों के शव को लेकर दफनाने जा रहा था। इस पर लोगों ने पूछा कि मकान खाली कर रहे हो। बच्चियों का कुछ पता चला क्या? इस पर सुशील ने जवाब दिया कि कोई बात नहीं, जो ले गया होगा वो पाल भी लेगा। लड़कियां हैं, कोई तो रख ही लेगा।
अन्य व्यक्ति पर लगाए बच्चियों को अगवा करने के आरोप
गिरफ्तारी से पहले वह बच्चियों के अपहरण का ड्रामा रचता रहा और पड़ोसी को फंसाने का प्रयास किया था। पकड़े जाने पर वो कहने लगा कि कोई बच्चियों को मार कर ट्रंक में डाल कर चला गया। काहनपुर निवासी प्रांशु ने बताया कि वह हंगामे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद था। उस समय बच्चियों का पिता उस पर झूठे आरोप लगाकर यह कह रहा था कि उसकी बेटियों को अगवा करने में उसका हाथ है। इसके बाद वह अपने घर के अंदर चला गया। इस दौरान सुशील उसे गालियां देने लगा। उसने विरोध किया तो नशे में धुत होकर उससे मारपीट भी की, लेकिन बच्चियों के गायब होने के चलते उसने तरस के आधार पर उसे कुछ नहीं कहा।
पुलिस से कहा-बच्चियां जूठन उठा कर खाती थीं, देखा नहीं गया
जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि बच्चियां जूठन उठा कर खाती थीं। दिहाड़ी लगा कर वो पांचों को पाल नहीं पा रहा था और बच्चों का दुख देखा नहीं जाता था। ऐसे में उसने अपनी पत्नी के साथ योजना बनाकर यह वारदात की। इस पर पुलिस ने पूछा कि खाने के लिए पैसे नहीं थे तो रोज शराब के लिए पैसे कहां से आते थे तो वह कुछ नहीं बोला।
सीसीटीवी कैमरों से हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने वारदात के बाद हिरासत में लिए दंपती से जब बातचीत की तो वह यह मानने को तैयार नहीं था कि उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि ट्रंक को सुशील ही घर के बाहर रख कर गया था और उस समय गली से कोई नहीं गुजरा था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दंपती ने हत्या की बात मान ली।
शराब के नशे में करता था बच्चों से मारपीट
लोगों ने बताया कि पिता कई बार शराब के नशे में बच्चियों के साथ मारपीट करता था। कई बार उन्होंने बच्चियों को मारपीट के दौरान छुड़वाया भी था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था। लोगों का कहना था कि आरोपित उनको भी ऊंची-ऊंची आवाज में गालियां देता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।