Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: ट्रंक के अंदर मिली तीन सगी बहनों की लाश, साजिश या हादसे के पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 12:35 PM (IST)

    Jalandhar News जालंधर के कानपुर गांव में ट्रंक के अंदर तीन सगी बहनों की लाश मिली। पुलिस के अनुसार तीनों लड़कियों के माता पिता ने रविवार को उनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हालांकि घर पहुंचने पर पिता को ट्रंक के अंदर ही तीनों बहनों की लाश मिली। हालांकि पुलिस (Jalandhar Police) साजिश या हादसे के पहलुओं पर जांच कर रही हैं।

    Hero Image
    ट्रंक के अंदर तीन सगी बहनों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप (कॉन्सेप्ट इमेज)।

    पीटीआई, चंडीगढ़: जालंधर जिले के कानपुर गांव में ट्रंक के अंदर तीन बहनों की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। रविवार को माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लड़कियों के गायब होने की रिपोर्ट लिखी थी। वहीं, घर पहुंचने पर लड़कियों के शव घर में पड़े ट्रंक के अंदर मिले। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवासी मजदूर के परिवार में 5 बच्चे

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि माता-पिता जब काम से वापस आए तो तीनों लड़कियां घर में नहीं दिखाई दी। इसके बाद दोनों ने रविवार रात तीनों लड़कियों के लापता होने की शिकायत मकसूदन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। इस प्रवासी मजदूर के परिवार में पांच बच्चे थे।

    ये भी पढ़ें: अमृतसर के श्रीहरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होंगे राहुल गांधी, दौरे के दौरान कांग्रेसियों से नहीं करेंगे मुलाकात

    ट्रंक के अंदर मिली तीनों सगी बहनों की लाश

    उन्होंने आगे बताया कि बहनों की पहचान 4 वर्षीय कंचन, 7 वर्षीय शक्ति और 9 वर्षीय अमृता के रूप में हुई है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला तब खुला जब लड़कियों के पिता सोमवार को घर का सामान बदल रहे थे और उन्होंने ट्रंक को अधिक भारी पाया। जिसके बाद ट्रंक को खोला तो उसमें उसकी तीनों बेटियां मृत अवस्था में मिली।

    नशे का आदी है पिता

    पुलिस के अनुसार, लड़कियों के पिता को हाल ही में उनके शराब पीने की आदत के कारण मकान मालिक से घर खाली करने का अल्टीमेटम मिला था। वहीं, स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि पिता शराब पीने का आदी था, जिस कारण कहीं उसने ही अपनी बेटियों की हत्या कर लाश ट्रंक में तो नहीं छिपा दी, हालांकि, पुलिस का ये भी कहना है कि कहीं बच्चियां खेलते हुए ट्रंक के अंदर तो नहीं फंस गई। पुलिस इस मामले की अलग- अलग एंगल से जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें: Punjab News: CM मान और केजरीवाल का पटियाला दौरा आज, अस्पतालों के लिए करेंगे 550 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च