Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: CM मान और केजरीवाल का पटियाला दौरा आज, अस्पतालों के लिए किए 550 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 03:17 PM (IST)

    CM Bhagwant Mann आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब सीएम भगवंत मान पटियाला में अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए 550 करोड़ की लागत के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वो पटियाला के थापर कॉलेज में हेलीकॉप्टर से उतरे। जहां भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं पंजाब सीएम मान ने एक्स पर अस्पताल की तस्वीरें शेयर की है।

    Hero Image
    CM मान और केजरीवाल का पटियाला दौरा आज (फाइल फोटो)।

    पटियाला, डिजिटल डेस्क: पंजाब सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पटियाला में 550 करोड़ रुपये से अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके चलते थापर कॉलेज में बने हेलीपैड पर सीएम मान और केजरीवाल का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, इसके बाद वो माता कौशल्या सरकारी अस्पताल में पहुंचे। राज्य के सरकारी अस्पतालों के नवीनीकरण के लिए प्रोजेक्ट को लॉन्च करने के साथ उन्होंने संगरूर रोड पर स्थित पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मान और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के दौरे के चलते थापर कॉलेज के मेन गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। सीएम मान ने अस्पतालों की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है।

    आने वाले समय में 80 फीसदी अस्पताल होंगे अपग्रेड: सीएम मान

    माता कौशल्या जिला अस्पताल पटियाला में एक नए आपातकालीन और बाल चिकित्सा वार्ड के उद्घाटन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने जो स्वास्थ्य गारंटी दी थी, उसके तहत हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के मॉडल पर पंजाब में आम आदमी क्लीनिक बनाए। पंजाब में 664 आम आदमी क्लिनिक कार्यरत हैं। अब हम जिला अस्पतालों और पीएचसी केंद्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने 550 करोड़ रुपये की एक परियोजना शुरू की है। हमने दिल्ली मॉडल को संशोधित किया और इसे पंजाब में लागू किया। आने वाले 6-7 महीनों में पंजाब के 80% अस्पताल अपग्रेड, आधुनिक और अपडेट हो जाएंगे।

    फर्स्ट स्टेज के 40 जिला अस्पतालों को बदलने की योजना: केजरीवाल

    वहीं, नए आपातकालीन और बाल चिकित्सा वार्ड के उद्घाटन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी की तबीयत ठीक नहीं है, तो सभी इलाज, परीक्षण, दवाएं, ऑपरेशन सब कुछ मुफ्त होगा। अंत में इस साल पंजाब में करीब 600 'मोहल्ला क्लिनिक' बनाए गए। अब फोकस दूसरे और तीसरे स्तर के अस्पतालों पर है। अस्पतालों का नवीनीकरण हो रहा है, वहां सब कुछ मुफ्त होगा। 3 करोड़ पंजाबी 'स्वास्थ्य चक्र' प्राप्त कर रहे हैं, हम 550 करोड़ रुपये खर्च करके चरण 1 में 40 जिला अस्पतालों को बदलने की योजना बना रहे हैं।

    आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पटियाला के माता कौशल्या सरकारी अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल का जायजा लेते हुए वहां मौजूद मरीजों के परिजनों से सुविधाओं संबंधी जानकारी भी ली। इस मौके मुख्यमंत्री भगवंत मान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह भी मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें: Tarn Taran News: नशे ने छीनी एक और जिंदगी... ड्रग इंजेक्‍शन ने युवक की ले ली जान, पुलिस ने कब्‍जे में लिया शव

    550 करोड़ की लागत से पंजाब के अस्पतालों का अपग्रेडेशन

    पंजाब सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'आज पंजाब के लोगों के लिए खास दिन है... आज से हम अपनी स्वास्थ्य क्रांति की गारंटी को और बढ़ाते हुए 550 करोड़ की लागत से पंजाब के अस्पतालों को अपग्रेड करने का अभियान शुरू कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत मैंने और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की थी। हम पुनर्निर्मित माता कौशल्या अस्पताल, पटियाला पंजाब के लोगों को समर्पित करेंगे। अस्पताल से कुछ तस्वीरें आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं।'

    अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया पोस्ट

    आप प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'आज गांधी जयंती के अवसर पर पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। सभी सरकारी अस्पतालों में OT, ICU आदि सभी सुविधाओं का इंतज़ाम किया जाएगा। पंजाब के सीएम के साथ मिलकर आज इसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।'

    ये भी पढ़ें: अमृतसर के श्रीहरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होंगे राहुल गांधी, दौरे के दौरान कांग्रेसियों से नहीं करेंगे मुलाकात