Kapurthala News: कपूरथला में पुलिस अफसर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अमृतसर से आई टीम पर बरसाई थी गोलियां
सुभानपुर के नजदीक हाइवे पर तफ्तीश कर रही अमृतसर पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोप में दो आरोपियों पर थाना सुभानपुर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। जब पुलिस जांच के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो क्रेटा गाड़ी में बैठे आरोपी ने गाड़ी का शीशा खोल बिना जान से मारने की नियत से गोली चला दी।

संवाद सहयोगी, कपूरथला। Firing on Police in Kapurthala: थाना सुभानपुर के नजदीक हाइवे पर तफ्तीश कर रही अमृतसर पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोप में दो आरोपियों पर थाना सुभानपुर में मामला दर्ज किया गया है।
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि यह मामला अमृतसर में तैनात सब इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। हालांकि अमृतसर पुलिस दोनों आरोपियों को काबू कर साथ ले गई और सुभानपुर पुलिस को शिकायत भी दी है। इसकी पुष्टि सुभानपुर थाना के जांच अधिकारी एएसआई रविंदर कुमार ने भी की है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार अमृतसर के थाना लोपोके में दर्ज एफआईआर जांच के संबंध में सब इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ ढिलवां बस अड्डा पर मौजूद थे। उक्त एफआइआर में नामजद आरोपी सुभानपुर के नजदीक गांव हबोवाल के पेट्रोल पंप पर सफेद रंग की बिना नंबर क्रेटा गाड़ी में खड़े हैं।
आरोपियों ने पुलिस पर चलाई गोली
पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना के बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो क्रेटा गाड़ी में बैठे आरोपी योगेश कुमार ने गाड़ी का शीशा खोल बिना जान से मारने की नियत से गोली चला दी। हालांकि सब इंस्पेक्टर ने नीचे बैठ कर अपने आप को बचा लिया, पर पुलिस टीम की मदद से दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
कई धाराओं के तहत आरोपियों पर दर्ज हुआ केस
वहीं अमृतसर पुलिस के सब इंस्पेक्टर तजिंदर सिंह में सुभानपुर थाना को शिकायत भी दी। जिसके बाद सुभानपुर पुलिस ने दोनों आरोपी योगेश कुमार पुत्र हरदेव सिंह बामी होशियारपुर तथा अजय वर्मा पुत्र हरबंस लाल वासी नवांशहर के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।