Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में YouTuber रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंकने के मामले में दो और गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी का बेटा

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 09:21 AM (IST)

    जालंधर में यू-ट्यूबर रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है। गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इन गिरफ्तारियों के बाद मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं। इससे पहले मुख्य आरोपित हार्दिक और सुक्खा गिरफ्तार हो चुके हैं।

    Hero Image
    रोजर संधू के घर ग्रनेड फेंकने के मामले में दो और गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, जालंधर। यू-ट्यूबर नवदीप सिंह उर्फ रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंकने की साजिश में पुलिस ने शुक्रवार को दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुलिस कर्मचारी का 21 वर्षीय बेटा भी शामिल है।

    गिरफ्तारी के बाद सीआईए स्टाफ जालंधर टू में पुलिस अधिकारी देर शाम तक आरोपितों से पूछताछ करते रहे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की है। शनिवार को जालंधर ग्रामीण के एसएसपी गुरमीत सिंह इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- पटियाला में कर्नल के साथ मारपीट मामले में नई FIR दर्ज, SIT को सौंपी जांच; पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन

    सूत्रों के मुताबिक दो नई गिरफ्तारियों के बाद कुछ और लोगों से भी तार जुड़ेंगे। बहरहाल ग्रेनेड फेंकने के मुख्य आरोपित हार्दिक और सुक्खा को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस अपनी कस्टडी में लेगी जबकि उनकी महिला साथी लक्ष्मी के साथ धीरज और संतोष का पांच दिन का पुलिस रिमांड खत्म होगा।

    हार्दिक और सुक्खा को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद साजिश के अहम पहलू सामने आएंगे। दोनों ने वारदात के लिए जो बाइक इस्तेमाल की थी, पुलिस उसके मालिक का पता लगा रही है। हार्दिक वारदात के बाद बस अड्डे के नजदीक पार्किंग में बाइक खड़ी कर बस से यमुनानगर लौट गया था।

    गैंग्सटर जिशान अख्तर जांच एजेंसियों की रडार पर

    यू-ट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंकने की वारदात पाकिस्तानी एजेंसी आइएसआई से जुड़ने के बाद फरार गैंग्सटर जिशान अख्तर एक बार फिर जांच एजेंसियों की रडार पर आ गया। एक बार फिर पुलिस जिशान से जुड़े लोगों को जांच में शामिल कर रही है। हालांकि नकोदर स्थित उसके पैतृक गांव शंकर में उसके घर को ताला लगा हुआ है। मुंबई के बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद से ही जिशान फरार है।

    देर तक पुलिस ने आरोपितों से की पूछताछ

    दो अन्य गिरफ्तारियां होने के बाद शुक्रवार को पुलिस अधिकारी सीआईए जालंधर ग्रामीण पहुंचे और दोनों आरोपितों से पूछताछ की। इस दौरान थाना मकसूदां के प्रभारी, सीआईए स्टाफ और दूसरे अधिकारियों की मौजूदगी बता रही है कि ग्रेनेड मामले की जांच के बाद कई और संदिग्धों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- फर्जी रिफंड घोटाले का खुलासा, आयकर विभाग ने पंजाब में कई ठिकानों पर की छापेमारी; एक हजार करोड़ राजस्व का लगाया चूना