पटियाला में कर्नल के साथ मारपीट मामले में नई FIR दर्ज, SIT को सौंपी जांच; पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन
कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के साथ हुई मारपीट के मामले में पटियाला पुलिस ने एक नई एफआईआर दर्ज की है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सभी 12 शामिल पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी रहे मेजर अमरदीप सिंह ने इस मामले में एंट्री ली है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ से मारपीट के मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक नई एफआईआर आज शुक्रवार 21 मार्च को कर्नल बाठ के बीती 14 मार्च को दर्ज बयान के आधार पर दर्ज की गई है।
यह मामला बीती 13/14 मार्च की रात को पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके साथ किए गए हमले से जुड़ा है। कर्नल बाठ के बयान में उन पुलिस अधिकारियों के नाम और उनकी भूमिकाओं का उल्लेख किया गया है, जिन्होंने उन पर हमला किया था। इस सब के बावजूद शुक्रवार को भी पुलिस ने आरोपित पुलिस अधिकारियों ने नाम पब्लिक नहीं किए।
इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। एसआईटी का नेतृत्व एसपीएस परमार, आईपीएस, एडिशनल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (ला एंड आर्डर ) पंजाब कर रहे हैं। उनके साथ संदीप मलिक, एसएसपी, होशियारपुर और मनप्रीत सिंह, एसपी रूरल, एसएएस नगर को शामिल किया गया है। इस टीम को एविडेंस एकत्र करने और आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिएजांच करने का निर्देश दिया गया है।
12 पुलिस अधिकारी सस्पेंड
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि डीआईजी पटियाला रेंज को निर्देश दिया गया है कि संलिप्त पुलिस अधिकारियों को तुरंत पटियाला जिले से बाहर ट्रांसफर किया जाए, जिससे जांच निष्पक्ष हो सके। सभी 12 शामिल पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसके अतिरिक्त पंजाब पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (सुरक्षा) को निर्देश दिए गए हैं कि कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए।
कर्नल बाठ मामले में कै. अमरिंदर के पूर्व ओएसडी की एंट्री
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी रहे मेजर अमरदीप सिंह ने कर्नल बाठ के मामले में एंट्री ली है। मेजर का कहना है कि पुलिस अधिकारियों से माफी के लिए वीडियो कॉल पर विश्वास जताया गया था, लेकिन अब उन्होंने इसे सार्वजनिक कर विश्वास तोड़ दिया है।
मेजर , रिटायर्ड अमरदीप सिंह का कहना है कि पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी और एक सेना अधिकारी के बीच दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। मेजर के अनुसार इस घटना के बाद कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी रितु बाठ जो रिश्ते में उनकी मुंह बोली बहन हैं, दोनों पक्षों को राजीनामा के लिए राजी कर लिया था।
उसके बाद दोनों पक्षों के बीच बीती 16 मार्च को लाल बाग स्थित उनके घर पर बैठक निर्धारित की गई। इस दिन इंस्पेक्टर रौनी सिंह, हरजिंदर सिंह, हैरी बोपाराय और शमिंदर सिंह घर पर आए, लेकिन रितु बाठ नहीं आई।
वीडियो पर माफी मांगने की हुई बात
मेजर के अनुसार, रितु ने उनके फोन पर वीडियो कॉल की और 12 मुलाजिम पूरे करने के बाद कहा कि वह वीडियो पर माफी मांगेंगे। भरोसा करके उन्होंने रितु बाठ को वीडियो कॉल किया, जिस पर पुलिस अधिकारी ने रितु बाठ से माफी मांगी। मेजर के अनुसार, उन्हें अब पता चला है कि रितु बाठ ने वीडियो काल भी रिकॉर्ड कर ली है और उसे सार्वजनिक किया जा रहा है।
अमरदीप सिंह ने कहा कि इससे काफी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि मैं फिर अपील करता हूं कि यह मुद्दा दोनों सशस्त्र सेनाओं का है और राजनेताओं को इसमें नहीं आना चाहिए। अब जांच भी शुरू कर दी गई है। जब तक यह जांच चल रही है, इसमें किसी राजनीतिक व्यक्ति को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।