Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब पुलिस ने बनाया हत्यारोपित, 6 साल पुराना है मामला

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 03:24 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि अंसारी रूपनगर जिले के थाना मोरिंडा में छह साल पहले हुए मजदूर के कत्ल में आरोपित है और उससे इस मामले में पूछताछ की जानी है। मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश में दर्जनों अपराध के मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने मुख्तार अंसारी को मोरिंडा में छह साल पहले मजदूर के कत्ल में आरोपित बनाया है।

    रूपनगर, [अजय अग्निहोत्री]। यहां रूपनगर जिला जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर रोचक तथ्य सामने आया है। पुलिस ने दावा किया है कि अंसारी रूपनगर जिले के थाना मोरिंडा में छह साल पहले हुए मजदूर के कत्ल में आरोपित है और उससे इस मामले में पूछताछ की जानी है। वहीं, जिस शिकायतकर्ता के बयान पर अंसारी को आरोपित बनाया गया है, उसने साफ शब्दों में इस बात से इनकार किया है कि अंसारी का उसके भाई पवन कुमार की हत्या से कोई संबंध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपनगर पुलिस का दावा है कि अंसारी को मोरिंडा में 26 नवंबर, 2014 में एक मजदूर पवन कुमार की हत्या के मामले में संलिप्त बताया गया है। पवन की बहन विद्या रानी ने पुलिस को 2019 में  इस संबंध में बयान दिए थे। इसके बाद पूछताछ के लिए आरोपित अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए अदालत से चार बार (जुलाई 2019 से लेकर अक्टूबर 2019 तक) आदेश हासिल कर चुके हैं, लेकिन उसको मेडिकल ग्राउंड पर अनफिट करार दिए जाने की वजह से जिला पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

    यह भी पढ़ें - कैप्टन सरकार के आम बजट खेल नगरी जालंधर के साथ 'खेल', कांग्रेस ने अपने ही गढ़ को किया दरकिनार

    उधर, इस संबंध में जब मीडिया ने विद्या रानी से संपर्क कायम किया, तो उसने साफ शब्दों में कहा कि उसको मुख्तार अंसारी पर कोई शक ही नहीं है। उसका भाई तो आम इंसान था और मजदूरी करता था, उसकी किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है। उसका किसी गैंगस्टर या राजनीतिक व्यक्ति से कोई संबंध नहीं था। उसने कहा कि उसके भाई के असली कातिलों को पुलिस को पकड़ना चाहिए। उसका भाई जहां किराये पर रहा था और वहां जो दूसरा किरायेदार रहता था, उसके बारे में पुलिस पता करे, तभी सच्चाई सामने आएगी।

    उप्र पुलिस लगा रही अंसारी को ले जाने पर जोर

    रूपनगर जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का पूरा जोर लगा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब पुलिस उसे मेडिकल ग्राउंड पर अनफिट करार देकर उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले नहीं कर रही है।

    यह भी पढ़ें - Money Laundering Case : विधायक सुखपाल खैहरा के आवासों पर ईडी की रेड, चंडीगढ़ व कपूरथला में चला सर्च अभियान

    अंसारी पर  उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

    मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश में दर्जनों अपराध के मामले दर्ज हैं, लेकिन मोहाली के एक बिजनसमैन की शिकायत के बाद मोहाली के मटौर थाना में अंसारी के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में एफआइआर आठ जनवरी 2019 को दर्ज की गई थी। तबसे लेकर अब तक अंसारी जिला जेल में बंद है।

    मुख्तार अंसारी पर 2014 में हुए हत्या के मामले में संलिप्त होने का आरोप है, जिसकी पड़ताल चल रही है। आरोपित अंसारी के खिलाफ शिकायतकर्ता महिला के बयान पुलिस के पास दर्ज हैं। अगर वह किसी कारणवश अब अपने बयान से मुकर रही है, तो इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं।

    अजविंदर सिंह, एसपी (डी), रूपनगर

    comedy show banner
    comedy show banner