Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Canceled List: माता वैष्णो देवी जाने वाली 65 ट्रेनें रद, कई का बदला समय; यहां देखें लिस्ट

    माता वैष्णो देवी के दर्शन और जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे ने 65 ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्यों के चलते यह फैसला लिया है। इसके अलावा 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ऑर्गेनाइज किया जा रहा है।

    By Ankit Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 15 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    Jammu Train Canceled: जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jammu Train Canceled: अब श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों व जम्मू जाने वाले यात्रियों को अब परेशानियां बढ़ गई है, क्योंकि रेलवे की तरफ से 65 रेल गाड़ियों को रद कर दिया है। क्योंकि रेलवे की तरफ से जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर निर्माणकार्यों के चलते 65 रेल गाड़ियों को रद कर दिया है, जबकि 19 रेल गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट व ऑर्गेनाइज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त छह रेल गाड़ियों को री-शेड्यूल किया जा रहा है। यात्रियों को रेल गाड़ियों में टिकटें न मिल पाने की वजह से स्टेशन पर निरंतर यात्रियों की भीड़ भी निरंतर बढ़ती जा रही है। बाकी रही कसर देरी से आने वाले रेल गाड़ियां पूरी कर रही हैं। क्योंकि दिन प्रतिदिन बढ़ती सर्दी के बीच में यात्री या तो फर्श पर बैटने के लिए मजबूर हो रहे हैं, या फिर अपने सामान पर।

    यही नहीं अब तो हालात ये भी बन गए हैं कि स्टेशन पर बैठने के लिए कुर्सियां भी यात्रियों के लिए कम पड़ गई है। मजबूरन अधिकतर यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठने के बजाए सर्कुलेटिंग एरिया में बैठने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

    ये ट्रेनें हुईं रद

    • पटना जम्मूतवी (12355) को 18, 21, 25, 28 जनवरी, 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 फरवरी, 1, 4 मार्च।
    • जम्मूतवी पटना (12356) को 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी, 2, 5 मार्च।
    • इंद्रौर मार्टियर तुषार महाजन (22941) को 20, 27 जनवरी, 3,10, 17, 24 फरवरी, 3 मार्च।
    • मार्टियर तुषार महाजन-इंदौर (22942) को 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी, 5 मार्च।
    • दुर्ग मार्टियर तुषार महाजन (20847) को 15, 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी।
    • मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग (20848) को 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी।
    • त्रिपति जम्मूतवी (22705) को 14, 21, 28 जनवरी, 4, 11, 18, 25 फरवरी।
    • जम्मूतवी-त्रिपुति (22706) को 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी।
    • सियालदह-जम्मूतवी (22317) को 24 फरवरी और तीन मार्च।
    • जम्मूतवी-सियालदह (22318) को 26 फरवरी, पांच मार्च।
    • बांद्रा टर्मिनल जम्मूतवी (19027) को 22 फरवरी, एक मार्च।
    • जम्मूतवी बांद्रा टर्मिनल (19028) को 24 फरवरी, तीन मार्च।
    • हजूर साहिब नादेड़-जम्मूतवी (12751) को 21, 28 फरवरी।
    • जम्मूतवी-हजुर साहिब नादेड़ (12752) को 23 फरवरी, दो मार्च आदि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म... कश्मीर तक रेल को मिली हरी झंडी, बर्फीले रास्तों से होकर जाएगी वंदे भारत; क्या होंगी खासियतें?

    ये हो रही हैं रिशेड्यूल रेल गाड़ियां

    • डॉ. अंबेडकर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (12919) और बांद्रा टर्मिनल- गांधी धाम (12471, 73, 75 व 77) को 20 से 28 फरवरी तक।
    • श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- डॉ. अंबेडकर नगर (12920), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा बांद्रा टर्मिनल (12472) को 21 फरवरी तक।
    • धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल (03309) को 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी तक।
    • जम्मूतवी-धनबाध स्पेशल (03310) को 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी को रिशेड्यूल किया जा रहा है।

    ये रेल गाड़ियां पहुंची देरी से

    • अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस (15707), सचखंड एक्सप्रेस (12715) नौ घंटे।
    • अमृतसर एक्सप्रेस (11057) पांच घंटे, सरयु यमना एक्सप्रेस (14649) चार घंटे।
    • अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस (19325) सवा तीन घंटे, दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) तीन घंटे।
    • हिराकुंड एक्सप्रेस (20807) पौने तीन घंटे।
    • हावड़ा अमृतसर मेल (13005), पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12925) सवा दो घंटे।
    • छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237) दो घंटे।
    • गोल्डन टैंपल मेल (12903) पौने दो घंटे। लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू (64551) डेढ़ घंटा।
    • अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029), संबलपुर एक्सप्रेस (18309), अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस (14679) करीब सवा एक घंटा, शान ए पंजाब एक्सप्रेस (12497), पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस (22429) एक घंटा, अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (12013) पौना घंटा देरी से पहुंची।

    यह भी पढ़ें- Jammu Train Cancel: एक्सप्रेस के बाद अब पैसेंजर के भी थमे पहिये, 6 मार्च तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें; देखें लिस्ट