Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Train Cancel: एक्सप्रेस के बाद अब पैसेंजर के भी थमे पहिये, 6 मार्च तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें; देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:06 PM (IST)

    Jammu Train Cancel प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (पीएनआई) के काम के कारण पठानकोट-जम्मू और उधमपुर रूट पर डीएमयू ट्रेन नहीं चलेंगी। इससे उधमपुर-जम्मू और पठानकोट के बीच सुबह और शाम के समय चलने वाले दोनों डीएमयू से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। विशेष रूप से इसका प्रभाव कर्मचारी विद्यार्थी और दैनिक आधार पर आने-जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। ट्रेन 6 मार्च तक रद रहेंगी।

    Hero Image
    उधमपुर पठानकोट के बीच चलने वाली डीईएमयू ट्रेन की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। उधमपुर रेलवे स्टेशन (एमसीटीएम) से जम्मू और पठानकोट के बीच सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए सोमवार से शुरू हुई परेशानी फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही। स्टेशन से पठानकोट के बीच चलने वाली दोनों डीएमयू ट्रेनें 6 मार्च तक रद्द हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा भी कई ट्रेनों के रद्द की गई है जो न केवल दैनिक यात्रियों की दिनचर्या को पटरी से उतारेंगी, बल्कि अन्य यात्रियों की मुशकिलों को भी बढ़ाएंगी।

    15 से 6 मार्च तक ट्रेनें रद

    बता दें कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (पीएनआई) के चलते 8 से 15 जनवरी तक दोनों डीएमयू को रद्द किया गया था। इसके साथ ही लंबी दूरी की कई ट्रेनों के फेरे इस दौरान रद्द किए गए थे। मगर हाल में रेलवे द्वारा जारी निर्देशों में अब दोनों डीएमयू सहित अन्य कई ट्रोनों को पीएनआई के काम के चलते 15 से 6 मार्च तक रद्द कर दिया गया है।

    ऐसा होना निश्चित तौर पर रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब है। विशेष रूप से उधमपुर-जम्मू और पठानकोट के बीच सुबह और शाम के समय चलने वाले दोनों डीएमयू से सफल करने वाले कर्मचारी, विद्यार्थी व दैनिक आधार पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए।

    यह भी पढ़ें- Train to Kashmir: फिर कैसे तय होगा सफर? दिल्ली से कश्मीर तक डायरेक्ट नहीं जाएंगी ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

    उनके लिए ऐसा होना किसी बड़े संकट से कम नहीं है। क्योंकि अब उनको बसों और निजी वाहनों में अतिरिक्त समय और पैसा खर्च कर सफल करने के लिए मजबूर होना होगा। हैं।

    कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द ?

    • 74906/07 पठानकोट-एमसीटीएम डीएमयू 6 मार्च तक
    • 74909/10 पठानकोट-एमसीटीएम डीएमयू 6 मार्च तक
    • 74910 एमसीटीएम-पठानकोट डीएमयू 6 मार्च तक
    • 22941/42 इंदौर-उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस 5 मार्च(14 फेरे)
    • 20847/48 दुर्ग-एमसीटीएम-दुर्ग एक्सप्रेस 28 फरवरी(14 फेरे)
    • 12549/50 इंदौर-उधमपुर-इंदौर सूपरफास्ट 6 मार्च(16 फेरे)
    • 12919/20 मालवा एक्सप्रेस 01 से 07 मार्च तक(10 फेरे)
    • 12475 सर्वोदया एक्सप्रेस 03 व 5 मार्च (2 फेरे)
    • 22431 सूबेदारगंज-एमसीटीएम एक्सप्रेस 5 मार्च तक
    • 22985/86 एमसीटीएम-कोटा साप्ताहिक 6 मार्च तक(16 फेरे)

    वहीं, जम्मूवती स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने अगले 51 दिन के लिए 14 ट्रेनों के संचालन भी रद कर दिया है। कुछ ट्रेनों का समय भी बदल दिया गया है। ट्रेनों के प्रभावित रहने से श्री माता वैष्णो देवी जाने वालों को परेशानी होगी।

    यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म... कश्मीर तक रेल को मिली हरी झंडी, बर्फीले रास्तों से होकर जाएगी वंदे भारत; क्या होंगी खासियतें?