पत्थर बांध उछाला तो बिजली की तार से छू गई डोर, धमाके से बच्चे की मौत; भाई की भी गई थी करंट से जान
जालंधर के गुरु नानकपुरा ईस्ट में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 9 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पार्क में खेल रहा था तभी उसने एक डोर में पत्थर लपेटकर 66केवी बिजली की लाइन के तार पर फेंका। तार से डोर छूते ही धमाका हुआ और बच्चे को जोरदार करंट लगा। करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया बाद में उसकी मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, जालंधर। गुरु नानकपुरा ईस्ट में बिजली की 66केवी तारों की चपेट में आए नौ वर्षीय बच्चे की शनिवार को मौत हो गई। बुरी तरह से झुलसने के कारण उसे हालत में अमृतसर रेफर किया गया था। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि नौ वर्षीय बच्चा पार्क में आया और उसने एक डोर में पत्थर लपेटकर वहां से गुजर रही 66केवी बिजली की लाइन के तार पर फेंका। तार से डोर छूते ही धमाका हुआ और बच्चे को जोरदार करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया।
करंट लगने से भाई की भी हो चुकी थी मौत
धमाके के समय कुछ दूरी पर अन्य बच्चे भी खेल रहे थे और कुछ लोग सैर कर रहे थे। मृतक बच्चे की पहचान आरव के रूप में हुई है। कुछ वर्ष पहले आरव के भाई की भी मौत कूलर से करंट लगने से हुई थी।
आरव के नाना हरि सिंह ने बताया कि शुक्रवार सायं चार बजे बच्चों के साथ आरव भी पार्क में खेल रहा था। उसने प्लास्टिक नुमा चीज ऊपर की तरफ फेंकी तो एकदम से उस पर बिजली गिर गई।
सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुई घटना
सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो घटना स्पष्ट हुई। जब बच्चे को करंट लगा तो आसपास के लोग भी घबरा गए। पावरकाम व निगम ने इस हादसे को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले समय और हादसे हो सकते हैं। पार्क से 66केवी तार 18 फीट ऊपर है जबकि पार्क में लगे लोहे के झूले नौ से दस फीट के बीच हैं जो हादसे को दावत दे रहे हैं।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
- 26 फरवरी को ईदगाह मुहल्ला निवासी दस वर्षीय दानिश की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वह बिजली की तार में फंसी पतंग को लोहे की रॉड से उतार रहा था।
- 19 जनवरी में गांव संगल सोहल में स्थित वेस्ट इन कंपनी के पास क्वार्टर में रहने वाली बाहरी राज्य की प्रीति भी छत पर कपड़े सुखाने गई तो करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
- 6 नवंबर 2024 को लद्देवाली फ्लाईओवर की सीढ़ियों से उतर रही दस वर्षीय प्रियंका को करंट लग गया। फ्लाईओवर से 11केवी हाईटेंशन तारें गुजर रही थीं। प्रिंयका का हाथ व गला जल गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।