Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकोदर में खालिस्तानी पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, आतंकी पन्नू था वारदात का मास्टरमाइंड

    नकोदर में खालिस्तानी पोस्टर लगाने और नारे लिखने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका मास्टरमाइंड अमेरिका में रहने वाला आतंकी गुरपतवंत पन्नू है जो एसएफआई का सदस्य है। पन्नू ने अपने इशारे पर आरोपितों ने कतर थावा पर खालिस्तानी झंडे और पोस्टर फहराकर लोगों के भाईचारे को खराब करने के लिए नफरत फैलाने का काम किया।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    आतंकी पन्नू के इशारे पर नकोदर में लगाए थे खालिस्तानी पोस्टर (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। नकोदर में खालिस्तानी पोस्टर लगाने और स्लोगन लिखने के मामले में देहात पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हरविंदर सिंह विर्क (वरिष्ठ पुलिस कप्तान जालंधर देहात) ने बताया कि मुख्य पुलिस स्टेशन सिटी नकोदर से गुप्त सूचना मिली कि एसएफआई का गुरपतवंत पन्नू, जो अमेरिका में रहता है और अपने इशारे पर कतर थावा पर खालिस्तानी झंडे और पोस्ट फहराकर लोगों के भाईचारे को खराब करने के लिए नफरत फैलाने का काम कर रहा है। उसके साथ बलकरण सिंह, जो कनाडा में है, मूल गांव खानपुर में रहता है और ढांडा में रहने वाले अपने भाई जसकनप्रीत के माध्यम से यह काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इन लोगों पर दर्ज किया मामला

    इसमें जसकनप्रीत के साथ कार्तिक, तेजपाल और बीर सुखपाल भी शामिल हैं और बलकरण सिंह इन सभी को विदेश से पैसे भेजकर मदद कर रहा है। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए थाना नकोदर में तेजपाल सिंह उर्फ पाली वासी मोहल्ला रणजीत नगर नकोदर, कार्तिक पुत्र सुरिंदर पाल वासी गुरु तेग बहादुर नगर, बीर सुखपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह वासी खानपुर ढांडा थाना सदर नकोदर, गुरपरवंत सिंह पन्नू निवासी अमेरिका (यू.एस.ए.), बलकर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी खानपुर बड़ा थाना सदर नकोदर (कनाडा), जसकर्णप्रीत सिंह उर्फ ​​बावा पुत्र अवतार सिंह निवासी खानपुर बड़ा थाना सदर नकोदर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    14-04-2025 को उनमें से (1) बीर सुखपाल तेजपाल सिंह उर्फ ​​पाली पुत्र सरबजीत सिंह निवासी महल्ला रणजीत नगर नकोदर (2) कार्तिक पुत्र सुरिंदर पाल निवासी गुरु तेगबहादुर नगर नकोदर और (3) बीर सुखपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी खानपुर ढांडा थाना सदर नकोदर को गिरफ्तार किया गया है।

    खालिस्तानी पोस्टर लगाकर बनाई थी वीडियो

    जिनसे पूछताछ में पता चला कि बीर सुखपाल जो कि बलकरण सिंह का चचेरा भाई लगता है जो (कनाडा) में है और बलकरण सिंह ने अपने भाई जसकनप्रीत के माध्यम से तेजपाल और कार्तिक को इस काम के लिए प्रेरित किया है।

    इस संबंध में बलकरण सिंह ने बीर सुखपाल सिंह के खाते में पैसे डाले और दोनों ने मिलकर स्टेट पब्लिक स्कूल, नेशनल कॉलेज नकोदर और जालंधर बाईपास ट्रक जूनियां के पास खालिस्तान के पक्ष में लिखा और खालिस्तान रेफरेंडम के संबंध में पोस्टर लगाए और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली और उन्हें बलकरण सिंह के माध्यम से गुरपतवंत पन्नू को भेजा, जिन्होंने बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके समुदाय में नफरत फैलाई।

    गिरफ्तार व्यक्ति

    • तेजपाल सिंह उर्फ ​​पाली पुत्र सरबजीत सिंह वासी महल्ला रणजीत नगर नकोदर, उम्र 19 साल। 12वीं पास कर ऑनलाइन सेल परचेज का काम करता है
    • कार्तिक पुत्र सुरिंदर पाल निवासी गुरु तेग बहादुर नगर नकोदर उम्र 19 वर्ष, बीए पार्ट 2 में पढ़ रहा है
    • बीर सुखपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी खानपुर ढाडा थाना सदर नकोदर उम्र 19 वर्ष, बीए पार्ट 2 में पढ़ रहा है।

    गिरफ्तारी लंबित

    • गुरपतवंत सिंह पन्नू निवासी अमेरिका (U.S.A.)
    • बलकरण सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी खानपुर ढाडा थाना सदर नकोदर (कनाडा)
    • जसकर्णप्रीत सिंह उर्फ ​​बावा पुत्र अवतार सिंह निवासी खानपुर ढाडा थाना सदर नकोदर (यू.के.)

    ये भी पढ़ें- पंजाब के बठिंडा में उधार के 5500 रुपये मांगने पर मिस्त्री की हत्या, गडासे से उतारा मौत के घाट; 4 गिरफ्तार

    ये भी पढ़ें- Punjab News: खत्म नहीं हो रही प्रताप बाजवा की मुश्किलें, पुलिस ने समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया