पंजाब के बठिंडा में उधार के 5500 रुपये मांगने पर मिस्त्री की हत्या, गड़ासे से उतारा मौत के घाट; 4 गिरफ्तार
पंजाब (Punjab Crime) के बठिंडा के गांव सूच में एक मिस्त्री की उधार के 5500 रुपये मांगने पर गड़ासे से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक ने आरोपी को लिफ्ट वाली रेहड़ी बनाकर दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। Punjab News: पंजाब के बठिंडा जिले के गांव सूच में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। छह महीने पहले लिफ्ट वाली रेहड़ी बनाने के बकाया 5500 रुपये मांगने पर एक वर्कशॉप मिस्त्री को बेरहमी से मार डाला गया।
पुलिस ने एक ही परिवार के 4 लोगों को किया गिरफ्तार
मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर बालियांवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Punjab Accident: मुक्तसर साहिब में सालासर डाक ध्वजा लेकर जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, दो की मौत; 3 घायल
जगराज सिंह ने बताया कि उसके भाई जगसीर सिंह ने जगसीर सिंह उर्फ सीरा को रेहड़ी बनाकर दी थी, जिसके 5500 रुपये बकाया थे। बार-बार मांगने पर भी सीरा टालमटोल कर रहा था।
गड़ासे और लाठियों से हमला करने का लगाया आरोप
12 अप्रैल को पैसे लेने बुलाने पर सीरा ने अपने घर पर जगसीर पर गड़ासे और लाठियों से हमला कर दिया। जगसीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने सीरा, उसके पिता बूटा सिंह, मां रानी कौर और राजवीर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। सीरा ने पूछताछ में माना कि उधार के पैसे मांगकर जगसीर उसकी बेइज्जती करता था।
यह भी पढ़ें- जालंधर ब्लास्ट केस में बहुत बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में रची गई थी हमले की साजिश; इस ISI एजेंट का हाथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।