Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: खत्म नहीं हो रही प्रताप बाजवा की मुश्किलें, पुलिस ने समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया

    पंजाब के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa Statement) मुश्किल में फंस गए हैं। मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। बाजवा ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं जबकि 32 बाकी हैं।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 14 Apr 2025 12:06 PM (IST)
    Hero Image
    प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब पुलिस ने समन भेजा है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब (Punjab News) में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) की मुश्किलें बढ़ गई है। मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में बाजवा (Partap Singh Bajwa Statement) को समन भेजकर दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, बाजवा पेश नहीं हुए। बाजवा के वकील ने एक दिन का समय मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 बम वाले बयान को लेकर बुरे फंसे बाजवा

    समन उनके घर भेजा गया है। हालांकि, जब समन भेजा गया तो बाजवा (Partap Singh Bajwa News) घर पर नहीं थे। बाजवा ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके है, जबकि 32 बाकी है।

    यह भी पढ़ें- 'पंजाब में 50 बम...', बयान पर फंसे प्रताप सिंह बाजवा; कई धाराओं में केस दर्ज

    जिसके बाद सरकार की ओर से उन्हें सोर्स बताने के लिए कहा गया था। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत ग्रेवाल उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची थी। उन्होंने कहा था कि बाजवा जांच में सहयोग नहीं कर रहे है।

    बाजवा के समर्थन में आए कांग्रेस के विधायक और सांसद

    वहीं, कांग्रेस पार्टी के विधायक और सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa Statement) के समर्थन में आ गए है। उन्होंने सरकार की कार्रवाई को गलत बताया। गुरदासपुर से संसद सदस्य सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सरकार से पूछा था कि लॉरेंस का लाइव इंटरव्यू जेल के अंदर से किया गया था।

    क्या उस चैनल के एंकर को सोर्स पूछा गया था। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा कि सरकार ने अपनी सारी हदें पार कर ली है। हम न्यायिक प्रक्रिया से लड़ाई करेंगे।

    यह भी पढ़ें- जालंधर ब्लास्ट केस में बहुत बड़ा खुलासा, पाकिस्तान में रची गई थी हमले की साजिश; इस ISI एजेंट का हाथ