Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36वां राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताः पंजाब महिला हाकी टीम के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय व ओलिंपियन खिलाड़ी शामिल

    30 सितंबर से सात अक्टूबर तक राजकोट (गुजरात) में राष्ट्रीय खेल-2022 प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजाब महिला टीम के खिलाड़ियों का चयन द्रोणाचार्य अवार्डी बलदेव सिंह ओलिंपियन बलविंदर सिंह शम्मी सुखजीत कौर अमरजीत सिंह कोच द्वारा किया गया है।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    टीम में ओलिंपियन खिलाड़ियों के शामिल होने की वजह से टीम मजबूत बनने की उम्मीद है।

    कमल किशोर, जालंधर। गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल-2022 प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पंजाब महिला हाकी टीम के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में ओलिंपियन गुरजीत कौर भी शामिल किया गया है। हाल ही में संपन्न कामनवेल्थ गेम्स में गुरजीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया था। गुरजीत कौर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करती दिखाई देगी। टीम में अंतरराष्ट्रीय के साथ-साथ राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाकी पंजाब के सदस्य ओलिंपियन बलविंदर सिंह शमी ने बताया कि 30 सितंबर से सात अक्टूबर तक राजकोट (गुजरात) में राष्ट्रीय खेल-2022 प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। खेलों में हिस्सा लेने के लिए पंजाब महिला हाकी टीम के लिए संभावित तीस खिलाड़ियों का चयन किया गया है। खिलाड़ियों का चयन द्रोणाचार्य अवार्डी बलदेव सिंह, ओलिंपियन बलविंदर सिंह शम्मी, सुखजीत कौर, अमरजीत सिंह कोच द्वारा किया गया है।

    टीम में ओलिंपियन गुरजीत कौर व सियामी को शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी योगिता बाली, नवप्रीत कौर, राजविंदर कौर, बलजीत कौर, जसप्रीत कौर, रनसनप्रीत कौर, हरदीप कौर, रितु रानी, गगन, प्रियंका, रोन्सेलीन रिलेटा, रिंट शामिल है। राष्ट्रीय खिलाड़ी सिमरन चोपड़ा, जसदीप कौर, कमलप्रीत कौर, ज्योतिका, किरणदीप कौर (सीनियर), नवजोत कौर, किरणदीप कौर (जूनियर), महिमा, काजल, अमरदीप कौर, सिमरन सैनी, प्रियंका (जूनियर), तरणप्रीत कौर, शालू, सोनी और रीना शामिल है।

    शम्मी ने कहा है कि खिलाड़ियों के लिए पांच से 25 सितंबर तक अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी एस्ट्रोटर्फ हाकी ग्राउंड में कोचिंग कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में टीम का चयन किया जाएगा जो राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हिस्सा होगी। फिलहाल पहले टीम को कैंप में पसीना बहाना होगा। टीम में ओलिंपियन शामिल होने की वजह से टीम मजबूत बनने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ेंः लुधियाना में अगवा बच्चे का 4.50 लाख में हुआ था सौदा, 50 रुपये शगुन देकर खिंचवाई फोटो, बठिंडा से 'ओके' होने के बाद कर लिया अगवा

    यह भी पढ़ेंः जालंधर के भोगपुर में बेअदबी इजलास कल, राज्य भर से जुटेंगे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी, ग्रंथी और सेवादार