जालंधर के भोगपुर में बेअदबी इजलास कल, राज्य भर से जुटेंगे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी, ग्रंथी और सेवादार
बेअदबी इजलास में सिख कौम को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा इसके कारणों पर भी चर्चा की जाएगी। नौजवान किसान मजदूर यूनियन शहिदां के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि बेअदबी की घटनाएं रोकने को व्यापक स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। गुरु घरों में लगातार बढ़ रही बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए बेअदबी इजलास का आयोजन भोगपुर में 21 अगस्त को किया जाएगा। जिसमें राज्य भर से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी, ग्रंथी तथा सेवादार जुटेंगे। इस दौरान जहां सिख कौम को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा, वहीं इसके कारण तथा जिम्मेदार लोगों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
बेअदबी इजलास को लेकर आयोजित बैठक में 'आठ पहर टहल सेवा लहर' के अध्यक्ष भाई गुरप्रीत सिंह ने कहा कि गुरु घरों के प्रबंधक तथा सेवादारों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है। जिससे देश विदेश में बसी संगत की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। 'नौजवान किसान मजदूर यूनियन शहिदां' के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि बेअदबी की घटनाएं रोकने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है।
इसी तरह तालमेल कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, किसान नेता हरसुरेंद्र सिंह किशनगढ़ ने बेअदबी इजलास में सिख संगत को शामिल होने की अपील की। इस मौके पर त्रिलोचन सिंह खालसा, रविंदर सिंह, सतनाम सिंह, सुखविंदर सिंह, दलबीर सिंह, ओंकार सिंह, नवजोत सिंह, मनदीप सिंह, रघुबीर सिंह, परमिंदर सिंह, नरेंद्र पाल सिंह तथा अमरदीप सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः- जालंधर में निगम चुनाव से पहले भारी पड़ सकती है उद्योग व कारोबार जगत की नाराजगी, GST छापामारी बनी परेशानी
यह भी पढ़ेंः- मोहल्ला क्लीनिक खोलने से मिलेगा लाभ: ठाकुर
जागरण संवाददाता, जालंधर: आम आदमी पार्टी के नेता यशपाल ठाकुर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक का हर वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता के साथ किए गए वायदें लगातार पूरे किए जा रहे हैं। इसमें दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने व कच्चे कर्मचारी पक्के करने के साथ ही बिजली के फ्री 600 यूनिट देना शामिल है। ठाकुर ने कहा कि महंगी हो रही स्वास्थ्य सेवाओं के बीच मोहल्ला क्लीनिक मील के पत्थर साबित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।