Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में लड़कियों से मरवाया था थप्पड़, अब लड़के पीटने की देने लगे धमकी; टीचर को मिला नोटिस

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:31 PM (IST)

    जालंधर के लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में एक शिक्षक द्वारा शरारत करने पर लड़कों को लड़कियों से थप्पड़ मरवाने के मामले में अभिभावकों ने हंगामा किया। प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अभिभावकों ने शिक्षक पर गलत भाषा का प्रयोग करने और लड़कियों को लड़कों द्वारा पीटने की धमकी देने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में हंगामे के दौरान अभिभावकों को शांत करते हुए प्रधानाचार्य अमिशा साहनी। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। शरारत करने पर लड़कों को लड़कियों से थप्पड़ मरवाने की घटना को लेकर बुधवार सुबह अभिभावकों ने लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में हंगामा किया। प्रधानाचार्य की ओर से मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ। संबंधित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों को लड़के देने लगे पीटने धमकी

    घटना मंगलवार की है, लेकिन बुधवार को स्कूल खुलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच गए। प्रिंसिपल अमीषा साहनी के समक्ष उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक ने चौथी से लेकर छठी कक्षा तक के बच्चों के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया और लड़कों को लड़कियों से थप्पड़ मरवाए। अब लड़कियों को लड़के स्कूल के बाहर पीटने की धमकी दे रहे हैं।

    प्रिंसिपल ने कहा- कई कार्रवाई की जाएगी

    प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि जिस किसी की भी गलती होगी, उस पर कार्रवाई होगी। उनके लिए सबसे पहले बच्चे हैं, क्योंकि वे कभी झूठ नहीं बोलते। उन्होंने अभिभावकों के सामने अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को बुलाया और उनकी बात सुनी।

    बच्चों ने भी दोहराया कि शरारत करने पर शिक्षक ने सजा दी और लड़कों को लड़कियों से थप्पड़ मरवाए। इसके बाद प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक की इस हरकत के विरोध में उसे शोकाज नोटिस दिया जा रहा है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- जीरकपुर में सुनार की दुकान पर दिनदहाड़े लूट, लाखों का माल ले उड़े बदमाश; सिर्फ 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम

    ये भी पढ़ें- Punjab News: पाकिस्तान से ड्रोन से मंगवाते थे नशे की खेप, पुलिस ने हेरोइन के साथ दो तस्करों को पकड़ा