जीरकपुर में सुनार की दुकान पर दिनदहाड़े लूट, लाखों का माल ले उड़े बदमाश; सिर्फ 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम
जीरकपुर में एक सुनार की दुकान पर चार हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया और चांदी के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात महज पांच मिनट में हुई। लुटेरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले ही तोड़ दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, जीरकपुर। Zirakpur News: शिवा एन्क्लेव कालोनी में बुधवार को चार हथियारबंद लुटेरे एक सुनार की दुकान में घुसकर चांदी के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात महज पांच मिनट में अंजाम दी गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है जब भबात गांव निवासी सौरभ वर्मा, जो कि गुड्डु दी हट्टी नाम से शिवा एन्क्लेव में सुनार की दुकान चलाते हैं, अपनी दुकान में अकेले मौजूद थे। उसी समय दो युवकों ने मुंह ढककर दुकान में प्रवेश किया और सौरभ पर बंदूक तान दी। बदमाशों ने उनसे चांदी के आभूषण और नकदी की मांग की।
सीसीटीवी को पहले ही तोड़ दिए थे लुटेरे
सौरभ ने बताया कि लुटेरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले तोड़ दिया, फिर बैग में रखे करीब 75 हजार रुपये नकद, चांदी की अंगूठियां और अन्य चांदी के आभूषणों से भरा डिब्बा लूट लिया। लुटेरों ने तिजोरी खोलने का प्रयास भी किया लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सके।
सौरभ के अनुसार, जब उन्होंने बताया कि दुकान में सोने के जेवरात नहीं हैं, तो लुटेरे उनके गले से सोने की चेन भी छीन ले गए। लूट के दौरान बदमाशों ने सौरभ को धमकाया कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। वारदात को अंजाम देकर चारों लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए।
जीरकपुर में पहले भी हुई है ऐसी घटना
घटना की सूचना मिलते ही थाना जीरकपुर के प्रभारी जसकंवल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह जीरकपुर में लूट की पहली घटना नहीं है। इससे पहले करीब 4-5 महीने पहले लोहगढ़ में भी एक सुनार की दुकान पर इसी तरह की लूट हुई थी, जिसमें गोलीबारी भी हुई थी। स्थानीय व्यापारियों में इस घटना के बाद डर का माहौल है और उन्होंने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।