Punjab News: पाकिस्तान से ड्रोन से मंगवाते थे नशे की खेप, पुलिस ने हेरोइन के साथ दो तस्करों को पकड़ा
पंजाब पुलिस (punjab police) ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस आरोपितों के पाकिस्तान के संपर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। आरोपितों ने पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि उन्होंने एक महीने पहले भी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाई थी।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। जिला पुलिस प्रदेश सरकार के युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशा मंगवाकर सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस आरोपितों के पाकिस्तान के संपर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।
सूचना के आधार पर गिरफ्तार हुए आरोपित
एसपी (डी) राजिंदर शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ और थाना दोरांगला की पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल आरोपित कुलदीप सिंह, बलजिंदर सिंह और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को सूचना के आधार पर गांव ठट्ठी फरीदपुर मोड़ से काबू कर 255 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में इंटर बार्डर नशा तस्करी का एंगल सामने आया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने एक माह पहले भी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाई थी।
आरोपितों ने माना खेप कबूला खेप उन्हीं ने मंगवाई थी
इसमें करीब दो किलो हेरोइन और दो पिस्टल शामिल थे। हालांकि आरोपितों को यह खेप मिली नहीं थी। पुलिस ने 14 मार्च को केस दर्ज कर यह खेप जब्त कर ली थी।
आरोपितों ने माना है कि यह खेप भी उन्हीं ने मंगवाई थी। उन्होंने बताया कि आरोपितों का मुख्य लिंक भी पुलिस की रडार पर है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है ताकि और भी रिकवरी की जा सके।
आरोपितों के पाकिस्तानी लिंक तलाश कर रही है पुलिस
एसपी ने बताया कि आरोपितों को खेप की लोकेशन पहले ही मिल जाती थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचकर उसे उठा लेते थे। पुलिस आरोपितों के पाकिस्तानी लिंक की भी तलाश कर रही है।
उनके फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंक की भी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे गैर कानूनी कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि नशा तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके। नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से वचनबद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।