Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोती को संबंध बनाने के लिए किया मजबूर, पंजाब में रिश्तों की चढ़ी बलि; दादा की करतूत सुनकर आप भी कहेंगे- घोर कलयुग!

    पंजाब (Punjab News) के फरीदकोट जिले (Faridkot Crime) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दादा पर अपने ही पोती के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी दादा पुलिस की पकड़ से बाहर है।

    By Jatinder Kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 16 Apr 2025 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। पंजाब (Punjab News) के फरीदकोट जिले (Faridkot Crime) में एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही नाबालिग पोती के साथ न सिर्फ अश्लील हरकतें की जा रही थीं, बल्कि संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव भी बनाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2008 में हो गई थी पिता की मौत

    थाना सदर कोटकपूरा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस संबंध में पीड़िता द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, उसके पिता की 2008 में उस समय मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: शादी से इनकार करने पर गर्लफ्रेंड ने दिखाया खौफनाक रूप, ब्वॉयफ्रेंड के तुड़वाए हाथ-पैर; पढ़ें पूरा माजरा

    पोती को संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था आरोपी दादा

    जब पिता की मौत हुई थी तो उस वह मात्र पांच महीने की ही थी। इसके पश्चात उसकी मां को उससे दादा द्वारा घर से निकाल दिया गया था। उसे उसकी मां अपने साथ ही ले गई थी, परंतु 2022 में वह अपने दादा बलजिंदर सिंह के पास आकर रहने लगी और गांव के ही एक स्कूल में पढ़ाई करने लगी।

    पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने दादा से जरूरत का सामान मांगती, तो वह उसके साथ गाली-गलौज करता व उसे संबंध बनाने को मजबूर करता। एसआई हरजिंदर कौर ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है।

    यह भी पढ़ें- मानेसर थाने में तैनात ASI ने किया सुसाइड, मिला 3 पेज का सुसाइड नोट; पत्नी ने महिला SI पर लगाए गंभीर आरोप