मंदिर के बाहर शराब का ठेका खोलने पर बवाल, ठेकेदारों को मिली धमकी; जांच में जुटी पुलिस
फरीदकोट रेलवे स्टेशन के बाहर मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने से विवाद हो गया है। शिवसेना के जिलाध्यक्ष जगसीर सिंह को ठेका कर्मचारियों द्वारा धमकी देने का ऑडियो वायरल हो रहा है। जगसीर सिंह ने ठेका हटाने की मांग की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आबकारी विभाग को भी जांच करने को कहा गया है ताकि धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखा जा सके।
संवाद सूत्र, फरीदकोट। स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर एक मंदिर से मात्र 20 से 25 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका खोले जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा शिवसेना के जिला अध्यक्ष जगसीर सिंह को धमकियां देने का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
मंदिर के बिल्कुल नजदीक खुली है दुकान
जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर एक मंदिर के बिल्कुल नजदीक शराब की दुकान खोली गई है। इस संबंध में शिवसेना के जिला अध्यक्ष जगसीर सिंह द्वारा आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर मांग की गई थी कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ठेके को मंदिर से दूर स्थानांतरित किया जाए।
जिसके पश्चात शिवसेना नेता जगसीर सिंह को शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर फोन पर धमकी दी गई। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने आबकारी विभाग को जांच करने को कहा
उधर इस संबंध में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि यह ऑडियो उनके संज्ञान में भी आया है। जिसके संबंध में पुलिस ने आबकारी विभाग को इस ठेके की जांच करने को कहा है। उनसे यह भी कहा गया कि यदि इससे से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं तो शराब के ठेके को मंदिर के नजदीक से हटा दिया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।