Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पंजाब में भी बिहार के 'चमकी बुखार' का असर, दहशत से टूट रही कारोबार की कमर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 05:17 PM (IST)

    बिहार में चमकी बुखार को लीची के साथ जोड़ने का असर देशभर में लीची के कारोबार पर पड़ा है। बड़े कारोबारी भी इसका स्टॉक रखने से परहेज कर रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब पंजाब में भी बिहार के 'चमकी बुखार' का असर, दहशत से टूट रही कारोबार की कमर

    जालंधर [शाम सहगल]। बिहार में चमकी बुखार को लीची के साथ जोड़ने की अफवाह का असर देशभर में लीची के कारोबार पर पड़ा है। अफवाह ने लोगों में लीची को लेकर दहशत फैला दी है।जिसका असर सीधे रूप से इसके कारोबार पर पड़ा है। गर्मी में रिटेल में बेहतर क्वालिटी की लीची 140 रुपये प्रति किलो बेची जाती रही है, लेकिन अब मात्र 80 रुपये प्रति किलो में बेची जा रही है। थोक में इसके दाम मात्र 50 रुपये प्रति किलो रह गए हैं। बड़े कारोबार करने वाले कारोबारी भी इसकी खरीद से परहेज कर रहे हैं। यही कारण है मंडी में आने वाला माल कई बार वापस भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 घंटे तक ही रहती है खाने लायक

    पेड़ से उतरने के बाद लीची 50 घंटे तक ही खाने लायक रहती है। जबकि, इसके व्यापारीकरण में ही 24 घंटे लग जाते हैं। ऐसे में शेष समय में लीची को हर हाल में बेचना होता है। मांग में भारी गिरावट के चलते थोक व्यापारी भी इसे औने-पौने दामों में बेचने को विवश हैं। इस बारे में होलसेल फ्रूट कारोबारी पुनियतम भारती सिल्की बताते हैं कि लीची के कारण चमकी बुखार को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके एक अफवाह ने लोगों में भय पैदा कर दिया है जिसका असर सीधे रूप से कारोबार पर पड़ गया है।

    यह भी पढ़ें: संघर्ष की अनोखी कहानी: पिता जिस ग्राउंड में करता था सफाई का काम, बेटी वहीं से बनी स्‍टार

    सुबह से रेहड़ी लगी है, लीची नहीं आई किसी को पसंद

    पटेल चौक में लीची की रेहड़ी लगाने वाले सुभाष कुमार बताते हैं कि सुबह से रेहड़ी सजाकर खड़े है, लेकिन खरीदारों में रुझान नहीं है। जबकि, गर्मी के दिन में 140 से 150 रुपये प्रति किलो तक हाथों-हाथ लीची बिक जाती थी।

    यह भी पढ़ें: आपके बच्‍चे को चाउमीन का शौक है तो ध्‍यान रखें, मुश्किल से बची साढ़े तीन साल के बच्‍चे की जान

    सरकार भी लोगों को करे जागरूक

    इस बारे में होलसेल फ्रूट आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान इन्द्रजीत सिंह नागरा ने कहा कि देश भर में लीची को लेकर लोगों में दहशत है। इससे सीधे रूप से कारोबार प्रभावित हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार को पहल करते हुए स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। जिससे कारोबार को भी नुकसान न हो व लोगों को भी वास्तविकता का पता चल सके। गौरतलब है कि सैकड़ों वर्ष से गर्मी के सीजन के फलों में आम के बाद लीची को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। तासीर से ठंडी होने के चलते हर वर्ग के लोग इसे खाते हैं जबकि, बिहार में इन दिनों फैला संक्रामक बुखार चमकी को लीची के साथ जोड़ने के बाद लोगों ने इससे दूरी बना ली है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें